Posted inक्रिकेट

अभी कहाँ है एशिया कप की ट्रॉफी? कैसे इंडिया में आएगी वापिस, जाने पूरा प्रोसेस

Where-Is-The-Asia-Cup-Trophy-Now-How-Will-It-Be-Returned-To-India-Learn-The-Complete-Process

Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीतकर खिताब तो अपने नाम कर लिया, लेकिन ट्रॉफी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने PCB चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

इसकी वजह नकवी का रवैया और उनकी ओर से टीम इंडिया के खिलाफ की गई शर्तें बताई जा रही हैं। यही कारण है कि इस समय एशिया कप की ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) भारत के पास नहीं, बल्कि नकवी के कब्ज़े में है।

कहां है Asia Cup की Trophy

Asia Cup Trophy

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच के बाद नकवी ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) और मेडल सीधे अपने होटल ले गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस पूरे मामले पर सख्त आपत्ति जताई है और ACC व ICC दोनों को शिकायत भेजी है। अब बड़ा सवाल यही है कि ट्रॉफी आखिर भारत कैसे पहुंचेगी?

यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से किया इनकार, टीम इंडिया के सामने रख दी नामुमकिन शर्त!

कैसे भारत वापस आएगी ट्रॉफी

सबसे पहले समझिए कि एशिया कप की ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) की कस्टडी ACC के पास होती है, न कि किसी बोर्ड के। ACC की जिम्मेदारी है कि विजेता टीम को सम्मान मिले। इस बार चूंकि विवाद खड़ा हुआ, ACC के अधिकारी समाधान तलाश रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, ट्रॉफी भारत को सीधे नकवी से नहीं दी जाएगी, बल्कि न्यूट्रल ऑफिशियल्स की मौजूदगी में हैंडओवर होगा। इसमें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चेयरमैन खालिद अल जरूनी या बांग्लादेश बोर्ड प्रमुख अमीनुल इस्लाम का नाम सामने आया है।

इसके बाद ट्रॉफी को या तो भारत भेजा जाएगा या किसी न्यूट्रल स्थल पर औपचारिक कार्यक्रम रखकर टीम इंडिया को सौंपा जाएगा। भारत पहुंचने पर ट्रॉफी सीधे मुंबई स्थित BCCI दफ्तर लाई जाएगी। माना जा रहा है कि यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में पूरी होगी।

कुल मिलाकर, एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अभी दुबई में मोहसिन नकवी के पास है, लेकिन ACC के दखल और औपचारिक प्रक्रिया के तहत यह ट्रॉफी जल्द ही भारत के पास लौट आएगी। जीत की असली पहचान तब पूरी होगी, जब यह चमचमाती ट्रॉफी भारतीय टीम के हाथों में होगी।

यह भी पढ़ें: फ्लॉप चल रहे सूर्या होंगे टीम इंडिया से बाहर! टी20 विश्व कप में ये स्टार खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version