Posted inक्रिकेट

कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस

Who-Are-Those-3-Young-Batsmen-Who-Will-Replace-Virat-Rohit-And-Pujara-And-Become-The-Real-Heirs-Of-The-Test-Team

Test Team: भारतीय टेस्ट (Test Team) क्रिकेट पिछले एक दशक से विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों के इर्द-गिर्द घूमता रहा है। विराट ने जहां अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और विदेशी पिचों पर रन बनाने की काबिलियत से भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, वहीं रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ नई पहचान बनाई।

दूसरी ओर, पुजारा को भारतीय टेस्ट क्रिकेट की “दीवार” कहा गया क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालात में टीम को स्थिरता दी। लेकिन अब इन तीनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में चर्चा तेज़ हो गई है कि उनकी जगह कौन से युवा बल्लेबाज़ भरेंगे।

ये तीन युवा बल्लेबाज लेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह

Test Team

1. यशस्वी जायसवाल

टेस्ट टीम (Test Team) में विराट और रोहित का सबसे बड़ा वारिस अगर कोई दिख रहा है, तो वह है यशस्वी जायसवाल। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ा और फिर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो डबल सेंचुरी ठोककर सभी को चौंका दिया। जायसवाल के पास आक्रामकता और धैर्य दोनों है। उनकी बल्लेबाज़ी शैली विराट की झलक देती है और वे लंबे समय तक भारत की टेस्ट बल्लेबाज़ी की रीढ़ बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी सौंपी गई है। 2021 में ऑस्ट्रेलिया के गाबा टेस्ट में उनकी 91 रन की पारी आज भी यादगार है। गिल के पास क्लासिक तकनीक, धैर्य और बड़े मैच खेलने का आत्मविश्वास है। उन्हें विराट कोहली का स्वाभाविक उत्तराधिकारी कहा जाता है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया था।

3. साईं सुदर्शन

आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से चर्चा में आए साई सुदर्शन की अब रेड बॉल क्रिकेट में भी एंट्री हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। हालांकि इस दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।

लेकिन वह इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव और उनकी सधी हुई तकनीक उन्हें टेस्ट (Test Team) के लिए बेहद उपयुक्त बनाती है। कई क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि उनमें पुजारा जैसा जुनून और संयम देखने को मिलता है। भविष्य में वे भारत के लिए मिडिल ऑर्डर की अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का हेड कोच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version