Posted inक्रिकेट

कौन हैं 17 साल के Ben Austin? जिनकी अभ्यास मैच के दौरान गेंद लगने से हुई मौत 

Who Is 17-Year-Old Ben Austin, Who Died After Being Hit By A Ball
Who is 17-year-old Ben Austin, who died after being hit by a ball

Ben Austin: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़ के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है. 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन (Ben Austin) की अभ्यास मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई है. वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थे. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. लगभग 10 साल बाद एक बार फिर फिल ह्यूज जैसा हादसा क्रिकेट जगत को झकझोर गया है. जब मैच के दौरान गेंद लगने से उनकी भी जान चली गई थी.

कैसे गई Ben Austin की जान?

17 साल के युवा बेन ऑस्टिन (Ben Austin) फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के लिए खेला करते थे. वह टी20 मैच से पहले नेट में अभ्यास कर रहे थे. उसी वक्त साइड आर्म गेंदबाज की गेंद उनको जोर से लगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने हेलमेट पहना हुआ था. उसके बावजूद नन्हें बेन को गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में बेन ऑस्टिन को मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. अब बेन ऑस्टिन जिंदगी की जंग लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी मौत की खबर से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम गहरे सदमे और दुख में डूब गई है.

फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने जताया दुख

बेन ऑस्टिन (Ben Austin) की मौत पर फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब, 29/10/25 को हमारे खिलाड़ी बेन ऑस्टिन के दुखद निधन की सूचना देना चाहता है। बेन के निधन से हम बेहद दुखी हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी सदस्यों पर पड़ेगा। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके परिवार – जेस, ट्रेसी, कूपर और ज़ैक, उनके परिवार, उनके दोस्तों और उन सभी के साथ हैं जो बेन को जानते थे और जो खुशियाँ उन्होंने हमें दी थीं।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन के परिवार की निजता का ध्यान रखें। जेस और ट्रेसी एम्बुलेंस विक, पुलिस, मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल और मंगलवार को सहायता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं। जैसे ही आगे की जानकारी सामने आएगी, हम आपको सूचित करेंगे और हम अपनी सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से आपको सूचित करेंगे। इस दुःख की घड़ी में हम आपसे निरंतर सहयोग की प्रार्थना करते हैं। बेन की आत्मा को शांति मिले।.”

फिल ह्यूज के साथ क्या हुआ था?

बेन ऑस्टिन (Ben Austin) की मौत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज के साथ हुए हादसे को ताजा कर दिया है. बता दें कि साल 2014 में सिडनी में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ह्यूज को बाउंसर गर्दन पर लगी थी. चोट इतनी गहरी थी कि वह मैदान ही गिर पड़े और दो दिन तक कोमा में रहने के बाद  27 नवंबर 2014 को चल बसे। 

ये भी पढ़ें: Sean Abbott के बाउंसर से हुई थी फिल ह्यूज की मौत, हैदराबाद ने करोड़ों की बोली लगाकर टीम में किया शामिल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version