Posted inक्रिकेट

कौन हैं आकृति अग्रवाल? जिनके साथ पृथ्वी शॉ का नाम जुड़ रहा है, खूबसूरती में अप्सरा

Who-Is-Aakriti-Agarwal-The-One-With-Whom-Prithvi-Shaws-Name-Is-Being-Linked-She-Is-A-Beauty-Par-Excellence
Who is Aakriti Agarwal? With whom Prithvi Shaw's name is being linked

Prithvi Shaw: पूरे देश में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम है. बप्पा में आस्था रखने वाले लोग इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. भारतीय टीम के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. हर कोई अपने फैन्स को बता रहा है कि उन्होंने बप्पा का स्वागत कैसे किया.

इनमें सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला पोस्ट पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का था. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकृति अग्रवाल के साथ गणेश चतुर्थी मनाई.

कौन हैं आकृति अग्रवाल?

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अक्सर खबरों में बने रहते हैं. इस बार वह भगवान की पूजा के बाद एक तस्वीर पोस्ट करके चर्चा में हैं. उन्होंने गणेश चतुर्थी पर भगवान की पूजा करते हुए तीन तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकृति अग्रवाल के साथ नज़र आ रहे थे. दोनों भगवान गणेश की मूर्ति के सामने खड़े होकर पोज़ देते नज़र आए. इन तस्वीरों पर फैन्स ने कमेंट्स किए हैं, एक ने लिखा, “बेहद खूबसूरत.”

आकृति अग्रवाल का जन्म 2 मई 2003 को नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ था. अब वह मुंबई में रहती हैं. आकृति सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 34 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. इसके अलावा, आकृति का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके 70,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं.

Also Read…रैंचो’ के साथ मिलकर बना सुपरस्टार, लेकिन अचानक गायब हो गए, कहां हैं डिटेक्टिव वेद थापर?

मैच में शानदार शतक जड़ा

Prithvi Shaw

19 अगस्त को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने चेन्नई में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए अपने पदार्पण मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 122 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने एक रन लेकर शतक पूरा करने के बाद चुपचाप बल्ला उठाया. उन्होंने ज़्यादा आक्रामकता नहीं दिखाई. ऐसा लगता है कि यह पिछले कुछ महीनों में मैदान के अंदर और बाहर के अनुभवों का असर है.

महाराष्ट्र में शामिल होने का फैसला

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 141 गेंदों में 111 रन बनाए, इससे पहले कि वह लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. एक समय, अंडर-19 विश्व कप और अपने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकों के बाद उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा था. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें न सिर्फ़ टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा, बल्कि उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.पृथ्वी शॉ ने इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र में शामिल होने का फैसला किया था जब उनके फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंताएं थीं.

Prithvi Shaw से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version