Posted inक्रिकेट

कौन हैं अभिषेक शर्मा की बहन? क्यूटनेस और खूबसूरती में हैं नंबर 1, जानें उनके बारे में सबकुछ

Who-Is-Abhishek-Sharmas-Sister-Shes-Number-One-In-Cuteness-And-Beauty-Learn-Everything-About-Her
Who is Abhishek Sharma's sister? She's number one in cuteness and beauty.

Abhishek Sharma’s sister: बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों की तरह उनके परिवार भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसा ही कुछ उभरते सितारे अभिषेक शर्मा के साथ भी है, जिनकी बहन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस बीच, आइए जानें अभिषेक शर्मा की बहन (Abhishek Sharma’s sister) कौन हैं. वो क्यूटनेस और खूबसूरती में नंबर वन हैं. जानें उनके बारे में सब कुछ?

कौन हैं Abhishek Sharma’s sister?

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन (Abhishek Sharma’s sister) का नाम कोमल शर्मा है. वह एक योग्य फिजियोथेरेपिस्ट हैं और उन्होंने फिजियोथेरेपी में अपनी स्नातक की डिग्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) अमृतसर से प्राप्त की है. कोमल शर्मा अपने भाई अभिषेक शर्मा की फिटनेस और उनके करियर में भावनात्मक रूप से अहम भूमिका निभाती हैं, और वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.

अभिषेक शर्मा की एक स्किन स्पेशलिस्ट भी हैं और Edin Skin Clinic की फाउंडर हैं. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का फैसला किया और आज वह इस क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं.

Also Read…फटी हुई टीशर्ट पहन कर ट्रोल हुई हुमा कुरैशी, लेकिन कीमत इतनी की मिल सकता है एक iPhone

खूबसूरती और क्यूटनेस की मिसाल

Abhishek Sharma Sisters

सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा की बहन (Abhishek Sharma’s sister) डॉ. कोमल शर्मा की तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. लोग उनकी क्यूटनेस और नेचुरल ब्यूटी की जमकर तारीफ करते हैं. उनके फैंस का मानना है कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं. उनकी मुस्कान और सादगी ही उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती मानी जाती है.

डॉ. कोमल शर्मा ने बहुत ही कम उम्र में अपने क्लिनिक की शुरुआत की थी. आज Edin Skin Clinic में स्किन ट्रीटमेंट, कॉस्मेटिक थैरेपी और ब्यूटी से जुड़ी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. उनकी मेहनत और डेडिकेशन ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है कि आज वह अपने क्षेत्र में एक रोल मॉडल बन चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता

इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर डॉ. कोमल की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. वह अपने प्रोफेशनल अपडेट्स के साथ-साथ पर्सनल झलकियां भी शेयर करती हैं. उनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. अभिषेक शर्मा और डॉ. कोमल शर्मा का रिश्ता बेहद खास है.

दोनों एक-दूसरे की सफलता में हमेशा साथ खड़े रहते हैं. अभिषेक ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि उनकी बहन उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. वहीं, डॉ. कोमल भी अपने भाई की उपलब्धियों पर गर्व करती हैं।

Abhishek Sharma’s sister से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version