Posted inक्रिकेट

कौन हैं विराट कोहली को अपनी गेंद पर ढेर करने वाला अरशद खान? जानें कैसे तय किया शिखर तक का सफर

Who Is Arshad Khan Who Defeated Virat Kohli With His Ball?
Who is Arshad Khan who defeated Virat Kohli with his ball?
Arshad Khan: आरसीबी की टीम जब अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरी तो विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, जिन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी अरशद खान (Arshad Khan) ने सात रन पर पवेलियन भेजने का काम किया. यह कारनामा इसने पहले ही ओवर में किया जिसके बाद विराट कोहली निराश होकर मैदान छोड़कर वापस गए.

ऐसे में हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है जिसने विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे रन मशीन को आउट करने का काम किया है और एक नई उपलब्धि हासिल की.

कौन है Virat Kohli को आउट करने वाले अरशद खान

अरशद खान (Arshad Khan) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट को शॉर्ट ऑफ़ पिच गेंद फेकि जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाए और डीप फाइन लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उनका कैच पकड़ लिया. इस सीजन अरशद का यह दूसरा मैच था.

इससे पहले उन्होंने पंजाब के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को आउट करने के बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ चुके हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया में मौका पाने के दावेदार दिख रहे हैं.

इस तरह तय किया शिखर तक का सफर

आपको बता दे कि जब अरशद (Arshad Khan) जूनियर लेवल क्रिकेट खेल रहे थे तब उनकी प्रतिभा को सबसे पहले 2022 में मुंबई इंडियंस ने पहचाना था जिन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ अपनी टीम में शामिल किया लेकिन वह चोट के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए.

फिर अगले सीजन उन्होंने 6 मैच में 5 विकेट लिए लेकिन उनकी इकोनाँमी काफी खराब रहीं उसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें अगले मैच के लिए खरीदा लेकिन उसमें वह ज्यादा कमल नहीं कर पाए. इस सीजन वह गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं जिन्हें टीम ने 1.3 करोड रुपए में खरीदा है और वह अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

कोच हैं अरशद के पिता

मध्य प्रदेश की सिवनी में जन्मे अरशद खान (Arshad Khan) के पिता अशफाक खुद एक कोच है और उन्होंने अपने बेटे का टैलेंट सबसे पहले पहचाना था जिन्होंने अपने बेटे के अंदर रफ्तार के साथ-साथ गेंद को दोनों और मुंव कराने की क्षमता देखी. इसके अलावा अरशद अच्छी बैटिंग भी करते हैं, जहां अभी तक इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 12 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए है. वही बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 140 के पार है.

Read Also: CSK को मिला 17 साल का खिलाड़ी, एमएस धोनी के साथ करेगा आईपीएल में बैटिंग!

Exit mobile version