Posted inक्रिकेट

कौन हैं BCCI अध्यक्ष बनने वाले Mithun Manhas ? कितनी है नेटनर्थ और परिवार में कौन-कौन, जानें सबकुछ

Who-Is-Mithun-Manhas-The-New-Bcci-President-How-Big-Is-His-Net-Worth-And-Family-Learn-Everything

Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष पद देश के सबसे प्रतिष्ठित खेल पदों में गिना जाता है। इस बार इस कुर्सी पर बैठने के सबसे बड़े दावेदार हैं पूर्व रणजी खिलाड़ी मिथुन मान्हास (Mithun Manhas)। क्रिकेट जगत में भले ही उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच न खेला हो, लेकिन घरेलू स्तर पर उनका करियर बेहद शानदार रहा है। इसी कड़ी में आइए जानते है मान्हास की नेटवर्थ और उनके परिवार के बारे में सब कुछ…..

कौन है Mithun Manhas

Mithun Manhas

मिथुन मान्हास (Mithun Manhas) का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू और कश्मीर में हुआ। उन्होंने अपना क्रिकेट करियर 1998 में शुरू किया और लगभग 18 साल तक दिल्ली की रणजी टीम का अहम हिस्सा रहे। वह टीम के कप्तान भी बने और 2007-08 सीज़न में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 157 मैचों में 9714 रन दर्ज हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ खेलने के पहले पाकिस्तान ने की शर्मनाक हरकत, जानकर खौल उठेगा खून

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार

मिथुन मान्हास (Mithun Manhas) का करियर इंटरनेशनल स्तर तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे। संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग और प्रशासनिक भूमिकाओं में योगदान दिया। अब वे बीसीसीआई अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। 28 सितंबर 2025 को होने वाली AGM में उनके नाम पर मुहर लगने की संभावना है। अक्सर बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से होता है, इसलिए इस बार भी उनके निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है।

कितनी है नेटवर्थ

जहां तक नेटवर्थ की बात है, उनके आईपीएल करियर से उन्होंने करीब 1.86 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा कोचिंग और अन्य क्रिकेट से जुड़े कामों से भी उनकी कमाई हुई है। हालांकि उनकी कुल संपत्ति का सटीक अनुमान उपलब्ध नहीं है। परिवार के बारे में सार्वजनिक जानकारी सीमित है, लेकिन माना जाता है कि वह एक साधारण और निजी जीवन जीना पसंद करते हैं।

मिथुन मान्हास (Mithun Manhas) का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना एक ऐसे खिलाड़ी की सफलता होगी जिसने मैदान पर मेहनत की, टीमों को नेतृत्व दिया और अब भारतीय क्रिकेट प्रशासन की बागडोर संभालने जा रहे हैं। यह कदम घरेलू क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है कि बिना इंटरनेशनल करियर के भी बड़े पद हासिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से लेकर करोड़ों की कमाई तक……जानिए कैसे जीते हैं लग्जरी लाइफ एंडी पायक्रॉफ्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version