Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी का सफर जितना शानदार रहा, उसका अंत उतना ही विवादों से भरा रहा। तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले विराट को अचानक 2021 में कप्तानी से हटाया गया या यूं कहें कि उन्हें किनारे कर दिया गया।
अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में इस पूरी प्रक्रिया को एक “साजिश” करार दिया है।
कप्तानी से हटाए जाने की रची जा रही थी साजिश!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2019 करियर का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता था। इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उस समय विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की गंभीर योजना बन रही थी।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सचिन तेंदुलकर सच में डेट कर रहे थे इस एक्ट्रेस को? अब सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई
मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को बनाना चाहता था कप्तान
पूर्व ऑलराउंडर के मुताबिक, गैरी कर्स्टन के कोचिंग कार्यकाल के दौरान आरसीबी मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी से हटाकर टीम के अनुभवी खिलाड़ी पार्थिव पटेल को नया कप्तान नियुक्त करना चाहता था। हालांकि यह योजना किसी वजह से अंतिम चरण तक नहीं पहुंच पाई और कोहली को कप्तान बनाए रखा गया।
कोहली की कप्तानी में उठे सवाल
स्पोर्ट्स तक को दिए एक इंटरव्यू में जब मोईन अली से पूछा गया कि क्या उस वक्त आरसीबी में किसी और खिलाड़ी को कप्तानी के लिए विचार किया गया था, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया “हां, मुझे लगता है कि पार्थिव पटेल कप्तानी की रेस में थे। मुझे पूरा यकीन है कि वो थे।” उन्होंने आगे कहा कि आरसीबी उस समय निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी, और टीम की असफलता के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर सवाल उठाए जाने लगे थे।
मोईन अली ने यह भी इशारा किया कि विराट कोहली की कप्तानी को लेकर ड्रेसिंग रूम में कुछ मतभेद थे। हालांकि उन्होंने किसी पर सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन इतना ज़रूर बताया कि उस समय कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ नेतृत्व परिवर्तन की संभावना पर विचार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कोच गंभीर ने कर दिया बड़ा उलटफेर, पांचवें टेस्ट में बदली टीम इंडिया की पूरी प्लेइंग XI