Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 में कौन होगा भारत का असली ‘फिनिशर’? सामने आया सरप्राइज नाम

Who-Will-Be-Indias-Real-Finisher-In-Asia-Cup-2025-Surprise-Name-Revealed

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर भारतीय टीम का असली ‘फिनिशर’ कौन होगा। लंबे समय से एमएस धोनी इस भूमिका के लिए जाने जाते रहे हैं, लेकिन उनके संन्यास के बाद से टीम इंडिया को एक स्थायी और भरोसेमंद फिनिशर की तलाश रही है।

इस बीच संजू सैमसन, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों के नाम सामने आए है। लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम एशिया कप के लिए सामने आया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

Asia Cup 2025 में भारत का फिनिशर साबित होगा यह खिलाड़ी!

Asia Cup 2025

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा है। शर्मा ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से सबको प्रभावित किया। उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 261 रन बनाए, और उनकी स्ट्राइक रेट 176 से भी ऊपर रही।

सबसे खास उनकी वो पारी रही जब उन्होंने फाइनल में सिर्फ 10 गेंदों में 24 रन ठोककर टीम को जीत की राह दिखाई। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और फिनिशर दोनों की भूमिका में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें: BBL में आर अश्विन को कितनी मिलेगी सैलरी? कीमत जान आंखें रह जाएगी फटी

फिनिशर की जिम्मेदारी निभाने को तैयार

जितेश ने खुद भी माना कि वे ‘फिनिशर’ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा था कि “मैं चाहता हूं कि टीम के लिए आखिरी ओवर तक लड़ूं।” यही आत्मविश्वास उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।

रिंकू सिंह के नाम पर भी चर्चा

रिंकू सिंह का नाम भी लंबे समय से फिनिशर के तौर पर लिया जाता रहा है। यूपी टी20 लीग में उन्होंने 78 रन की तूफ़ानी पारी खेलकर अपनी काबिलियत दिखाई। लेकिन आईपीएल में उनका फॉर्म गिरा, जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट उन पर पूरी तरह भरोसा करने से बच रहा है।

भारत की रणनीति

टीम इंडिया के पास एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए फिनिशर की भूमिका के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन कप्तान और कोच चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो दबाव में शांत रहकर बड़े शॉट खेल सके। जितेश शर्मा इस समय सबसे संतुलित खिलाड़ी लग रहे हैं, क्योंकि वे विकेटकीपर भी हैं और लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अभी क्यों नहीं लेना चाहिए संन्यास

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version