Team India: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, इसी के साथ अब सावल उठने लगे है कि टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी कौन होगी? फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा।
इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत के ओपनर के नाम तय कर लिए है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए करेंगे ओपनिंग……
एशिया कप 2025 में कौन होगा Team India का ओपनर?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) का ओपनर कौन होगा इसपर चयन समिति और कोच गौतम गंभीर ने चर्चा के बाद पहला नाम पक्का कर दिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर फिक्स कर लिया गया है।
अजित अगरकर और टीम मैनेजमेंट ने साफ कहा है कि अभिषेक नॉन-नेगोशिएबल हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम को तेज़ शुरुआत देने की क्षमता रखती है और यही कारण है कि उन पर भरोसा जताया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 100 रन भी नहीं बना पाई बांग्लादेश सीनियर टीम , अंडर-15 लड़कों ने सिखाया सबक, क्रिकेट में हुई थू-थू
दूसरे ओपनर के तौर पर इन्हें मिल सकता है मौका
अब बात करें दूसरे ओपनर की तो इस पोजीशन के लिए शुभमन गिल और संजू सैमसन तो दावेदार माने जा रहे है। गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है, इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता था और यही वजह है कि एशिया कप के लिए उन्हें भारतीय टीम (Team India) में उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
गिल का अनुभव, तकनीक और स्थिरता उन्हें मज़बूत विकल्प बनाते हैं। वहीं, दूसरी ओर संजू सैमसन के पास पावर-हिटिंग और मैच को पलटने की क्षमता है। गंभीर और मैनेजमेंट का मानना है कि हालात और विपक्षी टीम के आधार पर गिल या सैमसन में से किसी को भी बतौर ओपनर चुना जा सकता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि हेड कोच गौतम गंभीर किसी चुनते है।
गंभीर हमेशा से ही आक्रामक सोच और बड़े मैचों में नतीजे देने पर ज़ोर देते रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में शुरुआती विकेट बेहद अहम होंगे और इसी कारण टीम संयोजन परिस्थितियों के हिसाब से लचीला रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन एशिया कप से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस