Wasim Akram

Champions Trophy: मौजूदा समय में देखा जाए तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां साउथ अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत सेमी फाइनल में पहुंच चुका है जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को न्यूजीलैंड और भारत के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इस टूर्नामेंट के विजेता को लेकर एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी.

Champions Trophy: मिस्बाह उल हक ने की भविष्यवाणी

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है और उनका कहना है कि इस बार फाइनल में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें खेल रही है. दोनों बैलेंस टीमें है. दोनों ने अच्छी क्रिकेट खेली है. दोनों टीमों का जो बैलेंस है स्थिति के हिसाब से वह काफी बेहतरीन है. यकीनन भारत फेवरेट है.

भारत ने अच्छा क्रिकेट भी खेला है और आत्मविश्वास से भरी हुई है. दुबई की स्थिति को अच्छे से समझ रही है लेकिन सामने जो टीम न्यूजीलैंड है, वह ऐसी है कि वह भारत को हरा सकती है.

पिच की होगी अहम भूमिका

मिस्बाह उल हक ने बताया कि न्यूजीलैंड के पास जिस तरह के गेंदबाज है उनके पास बेहतरीन स्पिनर है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में पिच कैसी होगी क्योंकि वहां दो पिच पर मैच हुए हैं. दो अलग-अलग पिच थी. न्यूजीलैंड- भारत की पिच बिल्कुल अलग थी और भारत-पाकिस्तान के बीच जो मुकाबला हुआ था, उसकी पिच अलग थी.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो मैच हुए तो उस दौरान भी बेहतर पिच देखने को मिली थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ यहां जो मुकाबला हुआ उस दौरान भी कुछ अलग पिच मिली.

पाकिस्तान को होगा तगड़ा नुकसान

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. वहीं दूसरे में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला हुआ उसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की.

आपको बता दें कि इस बार इस टूर्नामेंट के लिए कुल 568 करोड़ का बजट रखा गया था लेकिन सेमीफाइनल समेत 4 मैचों के भारत के दुबई में खेले जाने की वजह से पाकिस्तान को काफी ज्यादा घाटा हुआ है और अब जब दुबई में फाइनल खेला जाएगा तो इससे पाकिस्तान को और भी ज्यादा तगड़ा नुकसान होगा.

Read Also: फाइनल मैच के लिए भारत की अब तक की सबसे खूंखार प्लेइंग XI हुई ऐलान!, रोहित-गिल-विराट, अय्यर……