Asia Cup: एशिया कप 2025 की हलचल अब परवान चढ़ चुकी है। दुबई की तपती रेत में फिर से क्रिकेट का महासंग्राम सजने वाला है, जहां तमाम टीमें एशिया (Asia Cup) की बादशाहत के लिए भिड़ेंगी। लेकिन इस महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी ने सबका ध्यान खींच लिया है। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि इस बार यह चमचमाती ट्रॉफी किस टीम के हाथ लगने वाली है।
वीरू ने की भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को पूरा भरोसा है कि भारत एक बार फिर एशिया कप (Asia Cup) की ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार टीम इंडिया के पास न केवल संतुलन है, बल्कि ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। सहवाग ने ‘Sony Sports Network’ के ‘रग-रग में भारत’ कैंपेन के दौरान टीम इंडिया की मानसिकता और स्किल सेट की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा,
“एशिया कप हमेशा भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है। इस बार भी टीम के पास वो स्किल, बैलेंस और माइंडसेट है जो किसी भी चुनौती को पार करने के लिए जरूरी होता है। दुबई जैसे हाई-प्रेशर माहौल में खेलने का असली मजा तब आता है जब खिलाड़ी उस दबाव में निखरते हैं, और हमारी टीम ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम है। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया एक बार फिर देश को गर्व महसूस कराएगी और ट्रॉफी जीतेगी।”
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
8 बार का चैंपियंस है भारत
भारत ने एशिया कप (Asia Cup) रिकॉर्ड आठ बार जीता है और 2016 में बांग्लादेश में टी20 फॉर्मेट में आखिरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार का टूर्नामेंट न केवल एशिया की बादशाहत का फैसला करेगा, बल्कि अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से भी बेहद अहम माना जा रहा है।
बीसीसीआई द्वारा घोषित 17 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी टीम को गहराई और मजबूती प्रदान करते हैं।
ऐसा है कार्यक्रम
भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा। इसके बाद सुपर फोर स्टेज 20 से 26 सितंबर तक चलेगा, और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास ना लेने की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, नहीं मिल रहा खेलने का मौका