Posted inक्रिकेट

लगातार दो छक्के खाने के बाद गेंदबाजी छोड़ मैदान से बाहर किए गए सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह 

Why Did Arjun Tendulkar Leave The Field After Hitting Two Sixes In The Same Over? Big Reason Revealed

Arjun Tendulkar : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 5 बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर जीत के साथ इस सीजन के अपने अभियान को समाप्त किया। इस दौरान मुंबई के अंतिम लीग मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी खेल रहे थे लेकिन लगातार 2 गेंदों में 2 छक्के पड़ने के कारण उन्हे बीच मैदान में ही मैच छोड़कर जाना पड़ा,जिसके बाद यह चर्चा तेजी से हो रही है की आखिर क्या हुआ जिसके कारण अर्जुन को बीच ओवर में मैदान के बाहर जाना पड़ा?

बीच ओवर में मैदान छोड़कर बाहर चले गए Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2024 में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में पहली बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए। इस मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से जब अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी करने आए तो 2 ओवर में बेहतरीन लय में दिखाई।

2 ओवर में गेंदबाजी के दौरान केवल 10 रन खर्च किए लेकिन उसके बाद उन्हे दिक्कत का सामना करना पड़ा,जिससे वह बाहर चले गए। बाद में उन्हे दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाया गया और निकोलस पूरन ने लगातार दो गेंदों में दो छक्के लगाए है। जिसके बाद दिक्कत होने के कारण वह मैदान छोड़कर वापस चले गए।

महंगा साबित हुआ अर्जुन का ओवर

Arjun Tendulkar

आईपीएल 2024(IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेले गए मैच में जिस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 2 गेंद डालकर ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए थे। उस ओवर के अंतिम 4 गेंद फेंकने के लिए नमन धीर को बुलाया गया। इस दौरान जहां अर्जुन के पहली दो गेंदों में निकोलस पूरन ने 12 रन बनाएं थे वहीं नमन धीर के अंतिम 4 गेंदों पर 17 रन बना दिए। इस तरह अर्जुन तेंदुलकर के उस अधूरे ओवर में लखनऊ की टीम ने कुल 29 रन बटोरे और 214 रनों का बाद स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें : “मैं शर्मा जी के बेटे के लिए…”, IPL से विदा होने के बाद केएल राहुल ने जीता दिल, T20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बयान

हार के साथ खत्म हुआ मुंबई इंडियंस का IPL 2024

Mumbai Indians

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला गया मैच दोनों टीमों के लिए इस सीजन का अंतिम मैच था। इस दौरान लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में केवल 196 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें : शाहरूख खान और करण जौहर विदेश में बनाते हैं समलैगिक संबंध, इस एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version