Posted inक्रिकेट

आधी रात को अस्पताल क्यों पहुंचे रोहित शर्मा? क्या अचानक बिगड़ी तबियत? वायरल हुआ VIDEO

Why-Did-Rohit-Sharma-Go-To-The-Hospital-At-Midnight-Did-His-Health-Deteriorate-Suddenly-Video-Went-Viral

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और आने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स की तैयारियों में व्यस्त हैं। लेकिन बीती 8 सितंबर की देर रात उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में देखा गया।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे अस्पताल में प्रवेश करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस को चौंका दिया और उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बेहद साधारण अंदाज में देखा गया। उन्होंने टी-शर्ट और स्लिपर पहन रखे थे और बिना किसी से बातचीत किए सीधे अस्पताल के अंदर चले गए। उनके साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद थे, लेकिन मीडिया को देखते ही उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। यही वजह रही कि प्रशंसकों की बेचैनी और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: बिना किसी शोर-शराबे के सारा ने कर ली सगाई, अब सामने आया दूल्हे का नाम और शादी की डेट

फैंस कर रहे सलामती की दुआ

इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई फैंस ने चिंता जताई और उनकी सलामती की दुआ की, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि हो सकता है यह एक सामान्य स्वास्थ्य जांच रही हो। हालांकि, अब तक न तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न ही BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इस चुप्पी ने अटकलों को और हवा दी है।

पास किया फिटनेस टेस्ट

बावजूद इसके, एक बड़ी राहत की बात यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि उनकी फिटनेस फिलहाल ठीक है और वह टीम के साथ आगामी टूर्नामेंट्स में नजर आने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स का मानना है कि देर रात अस्पताल जाना किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं बल्कि एहतियातन चेकअप भी हो सकता है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं। उनकी अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर एशिया कप है। ऐसे में उनके फैंस चाहते हैं कि वे पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करें।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोच गंभीर का मास्टरप्लान, मैदान पर उतारेंगे ये 11 खूंखार खिलाड़ी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version