Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत को हर महीने 399 रुपये क्यों देते हैं 241 लोग? वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Why Do 241 People Pay Rs 399 Per Month To Rishabh Pant?
Why do 241 people pay Rs 399 per month to Rishabh Pant?

Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय मैदान पर ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं. पंत बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी कमाई के बावजूद पंत 241 लोगों से 399 रुपये महीना वसूल रहे हैं. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं इसके पीछे की क्या है वजह?

Rishabh Pant की कमाई

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बीसीसीआई के ‘ए’ ग्रेड अनुबंध के तहत प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा, उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों के लिए अलग-अलग मैच फीस भी दी जाती है. टेस्ट के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 के लिए 3 लाख रुपये. पंत फिलहाल 27 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के साथ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. विज्ञापनों से होने वाली कमाई अलग है.

Also Read…एक शो… और लग गया जैकपॉट, KBC और Shark Tank के 5 खिलाड़ी आज गिनते हैं करोड़ों

जानें क्यों लेते हर महीने 399 रुपये?

Pant Charges Rs 399 Per Month From 241 People

पंत 241 लोगों से हर महीने 399 रुपये लेते हैं. इसके पीछे वजह इंस्टाग्राम का ‘सब्सक्रिप्शन फ़ीचर’ है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल करके, पंत ने इंस्टाग्राम पर ‘सब्सक्राइबर्स’ के लिए एक ख़ास क्लोज़ कम्युनिटी बनाई है, जहाँ वह सिर्फ़ उनके लिए कुछ ख़ास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. यह कंटेंट 15 मिलियन से ज़्यादा के आम फ़ॉलोअर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इतना ही नहीं, ये सब्सक्राइबर उनसे सीधे सवाल पूछ सकते हैं और पंत (Rishabh Pant) खास वीडियो के ज़रिए उनका जवाब देते हैं. इससे एक अनोखा और खास रिश्ता बनता है.

क्रिकेट के मैदान से दूर हैं Rishabh Pant

बता दें की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ऐसे 241 सब्सक्राइबर्स से हर महीने लगभग 96 हज़ार रुपये कमाते हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं जो इस तरह के ‘पेड सब्सक्रिप्शन’ मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई थी. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 479 रन बनाए थे. अब 2 अक्टूबर से शुरू हो रही भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ में उनकी वापसी की संभावना है.

ऋषभ पंत से जुडी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version