Posted inक्रिकेट

आखिर पाकिस्तान एशिया कप से क्यों नहीं कर रहा बॉयकॉट सामने आई असली वजह

Why Is Pakistan Not Boycotting The Asia Cup 2025? The Real Reason Has Come To Light.
Pakistan

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा ड्रामा खड़ा कर दिया था। भारत के खिलाफ हुए ‘नो हैंडशेक विवाद’ के बाद पाक टीम ने धमकी दी कि अगर आईसीसी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं, तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे। लेकिन जब मैच का समय नजदीक आया, तो वही पाकिस्तान मैदान पर उतरा और बॉयकॉट की सारी बातें हवा हो गईं। अब सवाल यह उठा रहा है कि आखिर क्यों पाकिस्तान पीछे हटा?

सामने आई सच्चाई

Pakistan

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान को आईसीसी की तरफ से कड़ी चेतावनी मिली थी। आईसीसी ने साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2025) से हटता है तो उस पर करीब 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 141 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, टूर्नामेंट से हटने पर PCB को ब्राडकास्टिंग राइट्स और स्पॉन्सरशिप से होने वाली करोड़ों की कमाई भी गंवानी पड़ती।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

इस वजह से हुआ नाराज पाकिस्तान

पाकिस्तान की नाराज़गी का कारण था 14 सितंबर को हुआ भारत-पाक मुकाबला। उस मैच में रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ही थे और ‘नो हैंडशेक विवाद’ ने बवाल मचा दिया था। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस और मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसे PCB ने अपमान माना। बोर्ड ने न सिर्फ रेफरी को हटाने की मांग की, बल्कि सूर्यकुमार पर कार्रवाई की भी गुहार लगाई। मगर आईसीसी ने दोनों मांगें खारिज कर दीं।

धर्म संकट में मोहसिन नकवी

स्थिति यहां तक पहुंच गई कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के सामने दोहरी मुश्किल खड़ी हो गई। एक तरफ देश की इज्जत, दूसरी तरफ करोड़ों का नुकसान। एशिया कप (Asia Cup 2025) PCB के लिए बड़ी कमाई का जरिया है। बोर्ड का सालाना बजट करीब 227 मिलियन डॉलर है, जिसमें से लगभग 12 – 16 मिलियन डॉलर (106 – 141 करोड़ रुपये) सिर्फ इस टूर्नामेंट से आते हैं। ऐसे में वित्तीय नुकसान और भारी जुर्माने के डर ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

आखिरकार, बॉयकॉट की सारी धमकियां ‘फुस्स’ हो गईं और पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup 2025) खेलने का फैसला लेना पड़ा। यानी, साफ है कि क्रिकेट से ज्यादा पाकिस्तान के लिए इस बार पैसा और बची-खुची इज्जत मायने रखी।

क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version