Posted inक्रिकेट

क्रिकेट इतिहास की बड़ी सनसनी! ऑस्ट्रेलिया 1 दिन में टूटा-बिखरा, वेस्ट इंडीज की बॉलिंग ने 14 विकेट गिराए

Wi-Vs-Aus-The-Biggest-Sensation-In-Cricket-History-Australia-Crumbled-In-1-Day-West-Indies-Bowling-Took-14-Wickets

WI vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अब अगले चक्र की शुरुआत वेस्‍टइंडीज (WI vs AUS) के खिलाफ की है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्‍ट में सनसनी मच गई हैं। आपको बता दें, वेस्‍टइंडीज ने उसकी पहली को महज 180 रनों पर समेट दिया है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कगारू टीम की पहली पारी विंडीज के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर पर आलआउट हुई है। इसी के साथ इस मैच के पहले दिन ही कुल 14 विकेट गिर गए है। तो आइए आपको बताते है इस बारे का ने विस्तार से…….

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Wi Vs Aus

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वेस्‍टइंडीज (WI vs AUS) ने उसकी पहली को महज 180 रनों पर समेट दिया है। पिछले 30 साल के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है, जब कगारू टीम की पहली पारी विंडीज के खिलाफ सबसे कम स्‍कोर पर आलआउट हुई है। इस मैच में ट्रैविस हेड ने अर्धशतक जड़ा। इस मैच के पहले दिन ही कुल 14 विकेट गिरे, जिनमें 10 ऑस्ट्रेलिया और 4 विकेट मेजबान टीम के गिरे।

यह भी पढ़ें: अगले 4 टेस्ट मैचों में भी जीरो रन बनाएगा अगर ये खिलाड़ी, फिर भी कोच गंभीर नहीं करेंगे प्लेइंग XI से बाहर

180 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। ऑस्‍ट्रेलिया(WI vs AUS) ने शुरुआती तीन विकेट महज 22 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए। इसके बाद ख्वाजा और ट्रैविस हेड अच्‍छी साझेदारी हुई और स्‍कोर 100 के पार पहुंचा। ख्वाजा 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे और अगला विकेट भी जल्‍दी ही गिर गया। इसके बाद नियमित अंतराज पर विकेट गिरते रहे। ट्रैविस हेड ने 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई। विंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 5 विकेट हॉल किया।

वेस्टइंडीज के गिरे 4 विकेट

मेजबान वेस्टइंडीज (WI vs AUS) की भी शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज 16 रन के स्‍कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एक साझेदारी हुई और स्कोर 50 के पार पहुंचा। हालांकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने भी 57 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इस तरह विंडीज की टीम ऑस्‍ट्रेलिया से 123 रन पीछे है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 4 टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, करूण नायर, साईं और जडेजा हुए बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version