Posted inक्रिकेट

बाबर आज़म कप्तान रहेंगे या नहीं? कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान? PCB चीफ ने किया बड़ा खुलासा

बाबर आज़म कप्तान रहेंगे या नहीं? कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान? Pcb चीफ ने किया बड़ा खुलासा

Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन टीम अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में लय में नहीं दिख रही है. वहीं टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. अफगानिस्तान टीम से हार के बाद बाबर की कप्तानी पर कई सवाल उठे. कई लोगों का मानना है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर की कप्तानी चली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने उनकी कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है.

Babar Azam की कप्तानी पर लटकी तलवार

Babar Azam

इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी को लेकर बहुत सवाल हुए हैं. पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,”

बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला उनके हाथ में नहीं है. हमारे पास एक टेक्निकल टीम है जिसमे मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज शामिल हैं. हम उनकी सलाह के आधार पर ही कोई फैसला लेंगे। अकेले चेयरमैन इस पर नहीं लेंगे. हम टेक्निकल कमेटी में शामिल एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह के आधार पर आगे बढ़ेंगे, जिसमें विशेषज्ञ क्रिकेटर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं

Babar Azam

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घटा है. हालांकि, उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड से है. पाकिस्तान इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच पर पाकिस्तान की भी नजर रहेगी और पाकिस्तान दुआ करेगा कि श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान पूरी तरह से सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WATCH: दोहरा शतक जड़ ग्लेन मैक्सवेल ने रचा नया इतिहास, मात्र 4 घंटे में बना दिए एक नहीं पूरे 5 बड़े रिकॉर्ड्स

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब अल हसन को भारत का सबसे बड़ा दुश्मन करेगा रिप्लेस, ODI क्रिकेट में बना चुका है ढेरों रन

Exit mobile version