Posted inक्रिकेट

शाकिब अल हसन की निकली हेकड़ी, हत्या के बाद पाकिस्तान में दिखाए थे तेवर, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

Will Shakib Al Hasan'S Career End After Being Accused Of Murder?
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर गए हुए हैं। मगर इसी बीच वे बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। बांग्लादेश में उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके बाद से ही उनके करियर को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच से ही बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि, अब इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी प्रतिक्रिया आ गई है।

हत्या का केस हुआ दर्ज

Shakib Al Hasan

दरअसल, बांग्लादेश में हाल ही में विरोध प्रदर्शन के दौरान रुबेल नाम के एक युवक की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद मृतक के पिता ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) समेत कई लोगों को आरोपित बनाते हुए ढाका के अदबोर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। शाकिब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद थे। मगर हसीना सरकार के गिरने से इनका भी पद चला गया।

वहीं, मर्डर केस के बाद वकीलों के एक समूह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को राष्ट्रीय टीम से प्रतिबंधित करने की अपील की थी, जिस पर अब बोर्ड की प्रतिक्रिया आई है।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

Shakib Al Hasan पर लगेगा बैन?

Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने साफ़ कर दिया है कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के खिलाफ केस जरूर दर्ज हुआ है, लेकिन जब तक आरोप सिद्ध नहीं हो जाते वो खेलना जारी रखेंगे। फारूक ने कहा,

“शाकिब खेलना जारी रखेंगे। हमें उन्हें वापस लाने के संबंध में कानूनी नोटिस मिला और हमने यह कहते हुए जवाब दिया कि वह खेलना जारी रखेंगे, अभी एफआईआर दर्ज की गई है और यह प्रारंभिक चरण में है और इसके बाद बहुत सारे कदम हैं और जब तक वह दोषी साबित नहीं हो जाते तब तक हम खिलाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान सीरीज के बाद भारत जाएगी और सीरीज के लिए हम शाकिब को चाहते हैं। वह हमारे अनुबंधित खिलाड़ी हैं और जरूरत पड़ी तो हम उन्हें कानूनी सहायता भी देंगे।”

पाकिस्तान से भारत आएगी बांग्लादेश की टीम

Pakistan Vs Bangladesh

बांग्लादेश की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से ऐतहासिक जीत दर्ज की। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की यह पहली जीत है। अब दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दो टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version