Will-The-Careers-Of-5-Players-End-With-Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। जबकि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर चाह कर भी उन्हें टीम में चांस नहीं दें पाएगे इस तरह की बात कही जा रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका करियर इस मेगा इवेंट के साथ ही खत्म हो सकता है।

Champions Trophy 2025 के साथ ही खत्म होगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर

1.रोहित शर्मा

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। रोहित अब 38 साल के हो गए है। साथ ही वे इन दिनों खराब फॉर्म से भी जूझ रहे है। जिसके चलते उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल रहे हैं। रोहित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 मैचों में महज 31 रन ही आए है। जिसके बाद से ही उनके संन्यास की खबरें सामने आने लगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) हिटमैन का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इसके अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है।

2. विराट कोहली

Virat Kohli

रोहित शर्मा के अलावा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है। कोहली अब 36 साल के हो गए है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे भी जल्द इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के साथ विराट कोहली का भी करियर खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: पंत-संजु नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर यह खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में होगा शामिल! सामने आई बड़ी अपडेट

3. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा भी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके अब उनकी उम्र भी बढ़ती जा रही है। जड्डू भी 36 साल के हो गए है। उनके साथी रविचंद्रन अश्विन को भी संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। गौतम गंभीर की पहली पसंद वाशिंगटन सुन्दर है जिसकी वजह से उन्हें पर्थ टेस्ट में अश्विन और जडेजा से पहले मौका दिया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में शायद ही जड्डू को मौका मिले। इस टूर्नामनेट में अगर स्टार ऑलराउंडर को जगह नहीं मिलती है तो वे भी संन्यास का ऐलान कर सकते है।

4. मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

इस लिस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे है। उम्र के एक पड़ाव पर शमी का शरीर उनका साथ नहीं दे पा रहा है। सर्जरी कराए उन्हें 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, उनकी रिकवरी नहीं हो पा रही है। लेकिन उनको फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की टीम में मौका दिया जा सकता है। मगर ये इनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

5. केएल राहुल

Kl Rahul

इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। आपको बता दें, राहुल अब 32 साल के हो गए है। टीम इंडिया में अब युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया जा रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है। कि राहुल हो आगे ज्यादा मौके नहीं दिए जाएंगे। जिसके चलते वे भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास ले सकते है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, गेम चेंजर खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर!