Posted inक्रिकेट

21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में हैंडशेक होगा या नहीं? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Will-There-Be-A-Handshake-Or-Not-In-The-India-Pakistan-Clash-On-September-21-Bcci-Gave-A-Big-Update

India-Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (India- Pakistan) मुकाबले को लेकर मैदान के अंदर जितनी रोमांचक जंग की चर्चा है, उतना ही विवाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक को लेकर भी सुर्खियों में छाया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में टीम इंडिया पर मैच के बाद खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का आरोप लगाया था और इस मामले को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और आईसीसी तक ले गया था। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मुद्दे पर बड़ा अपडेट दिया है।

21 सितंबर को India- Pakistan की भिड़त

India- Pakistanis

अब बड़ा सवाल यह है कि 21 सितंबर को अगर भारत और पाकिस्तान (India- Pakistan) सुपर-4 में आमने-सामने होते हैं, तो क्या दोनों टीमों के बीच हैंडशेक होगा? इस पर BCCI के सूत्रों ने साफ कहा है कि भारतीय खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। इसका मतलब है कि सुपर-4 के मैच में भी यह परंपरा निभाई जाने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन

बीसीसीआई ने कही ये बात

BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि हैंडशेक कोई अनिवार्य नियम नहीं है, बल्कि यह केवल सद्भावना (goodwill) का संकेत है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मजबूर नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को खेल भावना के खिलाफ बता रहा है और उसने मैच रेफरी तक पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

टूर्नामेंट से हट सकता है पाकिस्तान

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है। उनका कहना है कि भारत का यह रवैया खेल भावना के खिलाफ है। पाकिस्तान (India – Pakistan) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी कर दी है और यहां तक धमकी दी है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो वे टूर्नामेंट से हटने पर भी विचार कर सकते हैं।

21 सितंबर को होने वाले सुपर -4 मुकाबले में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने की संभावना है। ऐसे में करोड़ों दर्शक इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब सबकी नजर इस बात पर भी टिकी होगी कि मैच के बाद दोनों टीमें हाथ मिलाती हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं शाकाहारी, मांस-मछी तो छोड़ों अंडे तक को भी नहीं लगाते हैं हाथ

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version