Posted inक्रिकेट

जहीर खान बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच? IPL 2025 के बीच पूर्व दिग्गज ने अपने बयान से मचाई सनसनी

Will Zaheer Khan Become The New Coach Of Team India?
Zaheer Khan

Zaheer Khan: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यक्राल काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। उनके मार्ग दर्शन में भारतीय टीम को कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा। मगर नीली जर्सी वाली टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए ख़िताब अपने नाम किया।

इसके अलावा गौतम गंभीर के स्पोर्टिंग स्टाफ चुनने को लेकर भी काफी विवाद हुआ। लम्बे समय के बाद भारतीय कोचिंग स्टाफ में विदेशियों को शामिल किया गया। अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है।

Zaheer Khan ने दिया बड़ा बयान

Zaheer Khan

दरअसल, जहीर खान आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर हैं। एलएसजी को अपना अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को खेलना है। ऐसे में जहीर भी कोलकाता में हैं और यहां उन्होंने एक इवेंट में टीम इंडिया का कोच बनने के विषय में बड़ी बात कही।

शो के होस्ट ने जहीर (Zaheer Khan) से टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में पूर्व गेंदबाज ने कहा, “मैं अभी अप्लाई तो नहीं कर रहा हूं, लेकिन अगर खुद BCCI मुझसे पूछेगी तो जरूर यह जिम्मेदारी लेना चाहूंगा।”

यह भी पढ़ें: “ये मेट्रो है या बार?” – युवक की गंदी हरकत का VIDEO वायरल, देखकर शर्म से झुक जाएंगी आंखें

IPL पर भी रखी अपनी राय

46 साल के जहीर खान (Zaheer Khan) आईपीएल में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “युवाओं में दृढ़ संकल्प और भूख उन्हें काफी उत्साहित करती है। आईपीएल से उन्हें खुद को साबित करने का अवसर मिलता है। पहले सीजन में सिर्फ 600-800 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन पिछले ऑक्शन में लगभग 1600 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया। पहले कम मौके होने की वजह से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल से दूर हो जाते थे।”

टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर दिया बयान

जहीर खान (Zaheer Khan) ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी प्रश्न किया गया, जिसका उन्होंने काफी सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं टेस्ट क्रिकेट को लेकर बिलकुल चिंतित नहीं हूँ। समय आ गया है जब टेस्ट, वनडे और टी20I एक साथ हो सकते हैं। अभी भी बहुत से लोग हैं जो टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और उसे फॉलो करते हैं। मजबूत टीमें 5 मैचों की सीरीज खेल रही हैं, जो सही दिशा में एक कदम है।”

यह भी पढ़ें: ना खाना था, ना जूते… फिर भी नहीं मानी हार, आज IPL में बन चुके हैं करोड़ों के ये 2 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version