Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6… भारत-ऑस्ट्रेलिया से 4 कदम आगे निकली इस देश की महिलाएं, तूफ़ानी बल्लेबाजी कर जड़ डाले 491 रन

Women-Cricket-This-Country-Scored-491-Runs-In-Odi

Women Cricket: महिला क्रिकेट (Women cricket) में जब भी किसी टीम के विस्फोटक बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात होती है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या हो अगर कोई टीम इन दोनों से भी चार कदम आगे निकल जाए? एक टीम ने वनडे क्रिकेट में ऐसा कीर्तिमान रच दिया, जिसे देख पूरा क्रिकेट जगत दंग रह गया। महज 50 ओवरों में 491 रन का पहाड़ खड़ा कर इस टीम ने इतिहास रच दिया।

रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी का धमाका

महिला क्रिकेट (Women cricket) में यह ऐतिहासिक पारी न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने 8 जून 2018 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए दर्ज की। महिला क्रिकेट इतिहास के इस वनडे मैच में बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और छक्कों-चौकों की बारिश कर दी।

यह भी पढ़ें-सलीम खान ने सलमान खान की शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताया 59 साल की उम्र तक पहुँचने के बावजूद क्यों नहीं की शादी

एमी सैटरथवेट और सुजी बेट्स का कहर

इस मैच में न्यूज़ीलैंड की ओर से सुजी बेट्स और मैडी ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सुजी बेट्स ने जहां 151 गेंदों पर 151 रनों की पारी खेली, वहीं मैडी ग्रीन ने 77 गेंदों में 121 रन ठोक दिए। उनके अलावा कप्तान एमी सैटरथवेट ने भी 61 गेंदों में 92 रनों की आतिशी पारी खेलकर महिला क्रिकेट (Women cricket) में इतिहास रच दिया।

Women cricket में रचा गया नया इतिहास

इस मैच में बना 491/4 का स्कोर सिर्फ महिला क्रिकेट (Women cricket) ही नहीं, बल्कि पुरुष क्रिकेट में भी सबसे बड़े स्कोरों में से एक है। न्यूजीलैंड ने इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों से भी बेहतर प्रदर्शन किया।

इससे पहले इंग्लैंड पुरुष टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाए थे, लेकिन महिला क्रिकेट (Women cricket) में न्यूज़ीलैंड की टीम ने उसे भी पीछे छोड़ दिया और एक नया इतिहास बना दिया।

महिला क्रिकेट (Women cricket) के इस ऐतिहासिक मुकाबले में 491 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड महिला टीम कभी भी मुकाबले में टिक नहीं पाई और 144 रन पर ही सिमट गई। न्यूज़ीलैंड ने यह मैच 347 रनों के विशाल अंतर से जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की यह ऐतिहासिक पारी इस बात का प्रमाण है कि महिला क्रिकेट (Women cricket) अब नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है और आने वाले समय में महिला क्रिकेट (Women cricket) में और भी बड़े रिकॉर्ड बनते दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो इस दिग्गज को मिली उपकप्तानी

Exit mobile version