Women T20 Wc: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत - पाकिस्तान की होगी भिड़त ∼
Women T20 WC: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत - पाकिस्तान की होगी भिड़त ∼

Women T20 WC: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत – पाकिस्तान की होगी भिड़त ∼

तकरीबन 3 साल पहले टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकामयाब रही थी। तब इस सपने को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तोड़ दिया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विश्व चैंपियन बनने के सपने को चूर चूर कर दिया था। इस बार भी महिला टी20 वर्ल्ड कप की बहुत मजबूत दावेदार ऑस्ट्रेलिया टीम ही दिखाई दे रही है। यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का आठवां विश्वकप होने वाला है।

अगर आपको याद हो तो इससे पहले 7 विश्वकप हो चुके है। जिनमें से 5 ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने ही हासिल की है। अब इस साल का महिला टी20 विश्वकप दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से खेला जाएगा और आज हम भारतीय टीम के शेड्यूल के बारे में बताएंगे।

इन टीमों के साथ भारतीय महिला टीम की होगी भिड़त

Women T20 Wc: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत – पाकिस्तान की होगी भिड़त ∼

भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में 12 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। 12 फरवरी को टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। इस मैच का आयोजन केपटाउन के मैदान में हुआ है। भारत दूसरा मैच 15 फरवरी को खेलने वाली है और यह मैच में वेस्टइंडीज के साथ होगी। इस मैच का आयोजन भी केपटाउन में हुआ है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना तीसरा मैच 18 फरवरी को खेलने वाली है और तीसरा मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन पोर्ट एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में होगा। चौथी मैच 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ होने वाली है। यह मैच भी एलिजाबेथ (एबेरेहा) के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। जानकारी दे कि महिला टी20 विश्व कप में दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

सेमीफाइनल और फाइनल इस दिन खेला जाएगा

Women T20 Wc: टी20 विश्वकप का हुआ आगाज, पहले ही मैच में इस दिन भारत – पाकिस्तान की होगी भिड़त ∼

23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और 24 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों ही मैच का आयोजन केपटाउन में होगा। जानकारी के मुताबिक फाइनल के लिए एक रिजर्व डे का भी आयोजन किया गया है। 26 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा और इस फाइनल का भी आयोजन केपटाउन में ही हुआ है।

 

ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी

“जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..”, रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन