&Quot;मेरे अनुभव के कारण जीत..&Quot; 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए Kl Rahul, Dc से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय
"मेरे अनुभव के कारण जीत.." 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए KL Rahul, DC से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय

KL Rahul: लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच मैच में लखनऊ की टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने 193 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 143 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वार्नर(56) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ की। जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने क्या कुछ कहा,आइए जानते हैं।

लखनऊ सुपरजायंट्स का धमाकेदार आगाज

 

&Quot;मेरे अनुभव के कारण जीत..&Quot; 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए Kl Rahul, Dc से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय
“मेरे अनुभव के कारण जीत..” 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए Kl Rahul, Dc से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय

आईपीएल 16 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से पराजित किया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों में 73 रन बनाए। लखनऊ सुपरजायंट्स द्वार मिले 194 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वार्नर (David warner) (56) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स को यह (LSG vs DC) मुकाबला 50 रनों से गंवाना पड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।

 

“ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है”

&Quot;मेरे अनुभव के कारण जीत..&Quot; 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए Kl Rahul, Dc से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय
“मेरे अनुभव के कारण जीत..” 8 रन बनाने के बाद भी घमंड में आए Kl Rahul, Dc से मिली जीत का खुद को दिया श्रेय

लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया। बल्लेबाज हों या गेंदबाज,सभी ने अपना काम बखूबी किया। पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाकर दिल्ली को मैच से बाहर कर दिया। मैच के बाद हालांकि लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अधिक उत्साह में नहीं दिखे। साथ ही उन्होंने अपनी टीम को आत्ममुग्धता से बचने की हिदायत दी। केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

“यह एक बेहतरीन शुरुआत थी। हम पिच से वाकिफ नहीं थे, फिर भी हमारा आगाज अच्छा हुआ। हमें इस जीत से आत्मविश्वास मिलेगा। टॉस हमारे हाथ में नहीं है मगर नए नियमों के साथ आपको अपनी मनचाही टीम से खेलने का मौका मिलता है। इसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी गहराई मिलती है। मुझे लगा कि हमने औसत स्कोर से 30 रन ज्यादा बनाए। काइल (मेयर) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और उन्हें दबाव में रखा।”

“मुझे लगा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने अच्छी वापसी की। आज वुड का दिन था। इस तरह का प्रदर्शन एक तेज गेंदबाज और एक टीम के लिए सपना है। उसने ऐसा कर के दिखाया। कुल मिलाकर गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। हम आत्ममुग्धता से बचना चाहेंगे और हम इससे आत्मविश्वास हासिल करेंगे। यह टी20 क्रिकेट है, आपको हर रोज मुकाबले के लिए तैयार रहने की जरूरत है। हम इस जीत के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते।”

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: अक्षर पटेल की “करिश्माई” गेंद के शिकार हुए काइल मेयर्स, विकेट चटकाने के बाद दिखाया अपना रौद्र रूप

VIDEO: “मैं कह रहा हूं 2 विकेट गिरेंगे”, 20वें ओवर में आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी हुई सच, तो हैरान रह गए पार्थिव-रैना