Pakistan Cricket Team: आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए लगभग सभी टीमें भारत आ गई हैं। बता दें कि 5 अक्टूबर से इसका आगाज होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी। कल यानि 29 नवंबर को पाकिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में पहला अभ्यास मैच खेला जाएगा। बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का भारत में आगमन हुआ। हैदराबाद एयरपोर्ट पर उनका काफी भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का हुआ जोरदार स्वागत

भारत में होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के आगाज में अब 10 दिनों से भी कम समय रह गया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत अकेले पूरी तरह से विश्व कप की मेजबानी करेगा। बता दें कि इससे पहले वह अन्य एशियाई देशों के साथ मिलकर इसका आयोजन करता आया है। इस बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए तमाम टीमें भारत पहुंचने लगी हैं। इसी कड़ी में बीते दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने हिंदुस्तान में कदम रखा। हैदराबाद एयरपोर्ट पर फूलों की मालाएं व पट्टी पहनाकर उनका बड़े ही धूम-धाम के साथ पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नारे भी लगाए।
यहां देखें वीडियो:
The beautiful hospitality of India and Indian people during the arrival of the Pakistani team.
The World Cup is gonna be top notch affair!pic.twitter.com/8FtZWri07r
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2023
यह भी पढ़ें: ‘दुर्भाग्य से इस मैच में..’ ऑस्ट्रेलिया से मिली हार पर भड़के रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशियों का मेला लगने वाला है। दरअसल 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) शुरु हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) हई वोल्टेज मुकाबले का होगा। बता दें कि यह मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार एशिया कप 2023 में इन दोनों की भिड़ंत हुई थी जहां टीम इंडिया ने 228 रनों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को शिकस्त दी थी।