World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 3 नवंबर को मैच नंबर-34 खेला गया। नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) के टीमें इस मैच में आमने-सामने थी। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को बिना किसी परेशानी के 7 विकेटों से जीत लिया। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी पूरी टीम 46.3 ओवर में 179 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में अफगान टीम ने 18.3 ओवर रहते मुकाबले को तीन विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। आइए देखें इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में क्या कुछ बदलाव हुए हैं।
अफगानिस्तान ने दर्ज की टूर्नामेंट में चौथी जीत

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत नीदरलैंड और अफगानिस्तान (NED vs AFG) की टीमें आमने-सामने थी। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि पहले खेलते हुए वह 179 रनों का स्कोर ही बना सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की ओर से पिछले मैच के हीरो रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्ला शहीदी ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित कर दी। अफगानिस्तान ने इस मैच को 7 विकेटों से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवित रखी। इस जीत का फायदा उन्हें प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ।
यह भी पढ़ें: इन दो छोटी टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई, पाकिस्तान समेत ये टीमें जगह बनाने में हुई नाकामयाब
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) का हाल

अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को पराजित कर अंतिम-4 में पहुंचने की सारी संभावनाओं को जिंदा रखा। बता दें कि यह उनकी चौथी जीत है। अंक तालिका की अगर बात करें तो सात मुकाबलों में तीन हार और चार हार समेत आठ अंक लेकर अब वह वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में पाचवें पायदान पर पहुंच गई है। उन्होंने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा जो अब छठे स्थान पर खिसक गई। उधर हार के साथ नीदरलैंड आठवें पायदान पर खिसक गई है। उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। टॉप-4 में देखें तो टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) के शिखर पर मौजूद है। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया व चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड मौजूद है।