World Cup 2023 Points Table Australia-Pakistan Made It To The Semi-Finals While New Zealand Out Of The Tournament

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 4 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से अपने नाम कर लिया। दिन का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) ऑस्ट्रेलिया ने 33 रनों से इंग्लैंड को पराजित कर दिया। इन दोनों मुकाबलों के बाद अंक तालिका में काफी उथल-पथल हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में क्या कुछ बदलाव हुआ, विस्तार से जानते हैं।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

Nz Vs Pak
Nz Vs Pak

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) का आमना-सामना है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने जब एक विकेट पर 21.3 ओवर में 160 रन बना लिए थे, तब हालांकि बारिश आ गई। मैच जब दुबारा शुरु हुआ, तब पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इसके चार ओवर बाद ही दुबारा बरसात ने दस्तक दे दी जिसके बाद निर्धारित समय तक रुकी नहीं। डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 21 रन आगे पाया गया जिसके चलते वह विजेता साबित हुई। इस जीत के बाद पाकिस्तान को प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप 2023 का लपका सबसे हैरतअंगेज कैच, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी के उड़े होश, वायरल VIDEO

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

Aus Vs Eng
Aus Vs Eng

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) का आमना सामना हुआ। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनका पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिर गया। जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े डेविड मलान (50) और बेन स्टोक्स (64) ने शानदार पारी खेली। मगर ये पारियां उनकी टीम के काम न आ सकी। आखिर में उनकी पारी महज़ 253 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 33 रनों से जीतकर अंतिम-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली।

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ फेरबदल

World Cup 2023 Points Table
World Cup 2023 Points Table

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मैच नंबर 35 और मैच नंबर 36 खेला गया। पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की, तो दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पराजित कर दिया। पाकिस्तान जीत के साथ आठ अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में पाचवें नंबर पर पहुंच गई है। उनके और न्यूजीलैंड के बीच समान अंक है, बस नेट रन रेट का फासला है। जो भी टीम अपने आखिरी मैच को जीतेगी, वह अंतिम-4 में पहुंच जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने जीत के बाद दस अंक लेकर सेमीफाइनल में अपनी पोजिशन फिक्स कर ली। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) के शिखर पर मौजूद है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी उनके बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली।

 

जानें कब और किस टीम से होगा भारत का सेमीफाइनल? कौन से स्टेडियम पर ये महामुकाबला खेलेगी टीम इंडिया