World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 8 नवंबर को मैच नंबर-40 खेला गया। इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) इस मैच में आमने-सामने थी। टूर्नामेंट में मिली लगातार हार के बाद इंग्लैंड ने आखिरकार जीत हासिल की। उन्होंने नीदरलैंड को 160 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 339 रन बनाए। जवाब में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने नीदरलैंड की पारी को महज 179 रनों पर समेट दिया। बता दें कि इस मैच के बाद वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है।
इंग्लैंड की टीम ने हासिल किए दो अंक

महाराष्ट्र के पुणे में वर्ल्ड कप 2023 के तहत इंग्लैंड और नीदरलैंड (ENG vs NED) का आमना-सामना हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही समझा। पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के शतक की बदौलत नीदरलैंड को 340 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके तीन विकेट केवल 68 रनों के स्कोर पर गिर गए। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्कॉड एडवर्ड्स (38) और तेजा निदामनरू (41) ने अच्छी पारियां खेली। हालांकि इनके बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इंग्लैंड ने उन्हें 179 के स्कोर पर ढेर कर दिया। जीत के बाद इंग्लैंड को प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ ये फेरबदल

इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में दो अंक अर्जित किए जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फायदा पहुंचा है। उनके अब 8 मैचों में दो जीत और 6 हार के बाद 4 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में तीन पायदान की छलांग लगाकर अब वह चौथे पायदान पर पहुंच गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में क्वालिफाई करने के नजरिए से उनके लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं हार के बाद नीदरलैंड प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में आखिरी पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं आखिरी स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग है।
संजू सैमसन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य