World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बता दें कि मैच नंबर-32 साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 190 रनों से जीत लिया। इस मैच की अगर बात करें तो पहले खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रनों का खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 167 रन बनाकर सिमट गई। बता दें कि यह साउथ अफ्रीका की छठी जीत है। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में इस मैच के बाद काफी कुछ फेरबदल हुआ है।
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा

महाराष्ट्र के पुण में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) का आमना-सामना हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को 358 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। एक वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 90 रन हो गया। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही उनके ऊपर दबाव बनाए रखा जिसके चलते निरंतर अंतराल पर उन्हें विकेट मिलते चले गए। अंतिम में कीवी टीम की पूरी पारी केवल 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर ढेर हो गई। जीत के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फेरबदल

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) की अगर बात करें तो उनके अब 7 मैचों में 6 जीत और एक हार सहित 12 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया के भी इतने ही अंक है, मगर बेहतर रन रेट के चलते साउथ अफ्रीकी टीम अंक तालिका के शीर्ष पर चली गई है। दूसरी तरफ हार के बाद न्यूजीलैंड की सेमाफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। उनके अब सात मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद 8 अंक हो गए हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में चौथे पायदान पर मौजूद है। उनकी हार के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान की अंतिम-4 में क्वालिफाई करने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।