Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम को बताया सबसे बेस्ट, तो वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया बड़ा मज़ाक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम को बताया सबसे बेस्ट, तो वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया बड़ा मज़ाक

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में इंग्लैंड की किरकिरी हो रही है. लेकीन इन सब के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के लिए इस हार से एक उम्मीद की किरण आ रही है. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा है की इंग्लैंड सेमीफइनल खेलगी। ये कोई पहली बार नहीं है जब माइकल वॉन इंग्लैंड का पक्ष ले रहे हैं इससे पहले भी माइकल वॉन इंग्लैंड की तारीफ़ कर चुके हैं.

सहवाग ने ट्वीट कर ली चुटकी

माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा,”इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमि फाइनल में”. इस पर फैंस ने भी खूब मजे लिए. इन सब के बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने रीट्वीट करते हुए लिखा,” 1996, 1999, 2003, 2007, 2011, 2015 और 2023 में नहीं। आठ प्रयासों में से केवल एक। वीरेंदर सहवाग का मानना है की इंग्लैंड की टीम सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।

इंग्लैंड टीम का निराशाजनक प्रदर्शन

World Cup 2023

अब तक इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है. इंग्लैंड को पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया था. लेकिन अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान की हाथों हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2019 की विनर रही थी, ऐसे में इंग्लैंड से बड़ी उपेक्षा है. साल 1996 के बाद इंग्लैंड की टीम केवल एक बार फाइनल में अपनी जगह बना पाई है.

यह भी पढ़ें: भारत, अफ्रीका और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल सीट पक्की, चौथे स्थान के लिए इन 2 टीमों में भिडंत, कुछ ऐसा हैं पॉइंट्स टेबल का हाल

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतना हुई मुश्किल, न्यूजीलैंड नहीं इस खतरनाक टीम से सेमीफाइनल में होगी टक्कर 

Exit mobile version