Posted inक्रिकेट

2027 वर्ल्ड कप से पहले हर्षित राणा की छुट्टी! इस ऑलराउंडर ने किया टीम इंडिया में वापसी का बड़ा ऐलान

World Cup 2027 Se Harshit Rana Ko Hata Is Khilaadi Ne Khud Kiya Khelne Ka Elaan

World cup 2027: वर्ल्ड कप 2027 रोहित शर्मा और विराट कोहली की वजह से पिछले कुछ दिनों से ज्यादा चर्चा में हैं. फैंस ये जानने के लिए इच्छुक हैं कि दोनों सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं. लेकिन इन सब खबरों के बीच रणजी में खेलने वाले एक गेंदबाज ने दो साल बाद वर्ल्ड कप (World cup 2027) में खेलने का ऐलान कर दिया है. जिनका कहना है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ नंबर-8 पर बल्लेबाजी का भी हकदार हैं.

कौन हैं World cup 2027 में खेलना वाला खिलाड़ी?

दरअसल, यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई बनाम छत्तीसगढ़ मैच ड्रॉ होने के बाद खुद बयान दिया कि,

“मेरे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बेहद ज़रूरी है ताकि मैं टीम इंडिया में दोबारा जगह बना सकूं। अच्छा प्रदर्शन ही मुझे सेलेक्शन के करीब ले जाएगा। चूंकि ODI वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में होना है, मुझे लगता है कि एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के लिए नंबर-8 का स्थान खाली हो सकता है — और मेरी नजर उसी पोजिशन पर है।”

शार्दुल ठाकुर ने कब खेला आखिरी वनडे?

World Cup 2027

बता दें कि शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो शार्दुल आखिरी बार वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप में दिखाई दिए थे. इसके बाद से ही उन्हें व्हाइट बॉल में मौका नहीं मिला है.  वहीं, साल 2025 में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई थी. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

नंबर 8 पर हर्षित राणा को मिली चुनौती

“वनडे टीम में अगर नंबर-8 की बात करें तो कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा हैं. हर्षित को लगातार टीम में मौके मिल रहे हैं . उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर-8 पर बल्लेबाजी भी की थी. लंबे समय से गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा को इसी पोजिशन के लिए तैयार कर रहे हैं. वहीं अब शार्दुल ठाकुर ने भी इस स्थान के लिए जोरदार दावा पेश कर दिया है. अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में नंबर-8 World cup 2027 की जगह आखिर किसके नाम होती है.

टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन

World Cup 2027

34 वर्षीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 47 वनडे, 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 13 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में अपनी स्विंग और सीम से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खून के आंसू रूला दिया था. इस दौरान ना सिर्फ उन्होंने 7 विकेट लिए बल्कि 76 रनों की तूफानी पारी भी खेली.

साल 2021 के ओवल टेस्ट में उनकी 36 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया था. इसी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें प्यार से ‘लॉर्ड ठाकुर’ कहना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया और IPL में जगह न मिलने के बाद Shardul Thakur ने छोड़ा भारत, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version