Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने लुटाया खजाना, महिला खिलाड़ियों की झोली में आए 51 करोड़, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

World-Cup-Jeet-Per-Mahila-Khiladiyo-Ki-Jholi-Me-Aaye-51-Crore

World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप (World Cup) 2025 का खिताब जीत लिया है। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गई है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों पर पैसों ही बरसात कर दी है।

महिला खिलाड़ियों के खाते में आए 51 करोड़

World Cup

महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी है। आपको बता दें, भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप  (World Cup) का खिताब अपने नाम किया है। जिसके बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें रु51 करोड़ नकद इनाम देने की घोषणा की है। यह इनाम खिलाड़ियों के साथ- साथ कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ता और सपोर्टिंग स्टाफ को भी दिया जाएगा, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सफलता में अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले 5 बल्लेबाज? टॉप पर हैं बाबर आजम 

खिलाड़ियों को मिले 39 करोड़

खबरों के मुताबिक रु51करोड़ की नकद राशि में से लगभग रु39 करोड़ खिलाड़ियों को और बाकी रकम कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ता और सपोर्टिंग स्टाफ को दी जाएगी। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी ने भी इस बार महिला वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए रिकॉर्ड 13.38 मिलियन अमेरिकन डॉलर यानी करीब रु122 करोड़ की इनामी राशि की घोषणा की थी।  जिसमें विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर करीब रु39.5 करोड़ और उपविजेता टीम को 2.24 मिलियन यानी करीब रु19.7 करोड़ दिए जाएंगे। यह अब तक की सबसे बड़ी प्राइस मनी है।

52 साल के लाने इंतजार के बाद जीता खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) का खिताब जीता है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 52 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने 52 साल का सूखा खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चौथे मुकाबले से पहले टीम में हुआ बड़ा बदलाव, सालों बाद हुई 2 खिलाड़ियों की वापसी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version