Tilak Varma: आज तारीख है 15 सितंबर और आज एशिया कप 2023 में सुपर-4 का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। इस मैच में टॉस जीता था भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने और उन्होंने पहले बांग्लादेशी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किए हैं। टीम इंडिया की तरफ से युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वनडे में अपना डेब्यू करने का मौका दिया गया है। हालंकि उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा और उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज मेंहदी हसन का आसान सा कैच छोड़ दिया।
टीम इंडिया के खिलाफ मुश्किल में बांग्लादेश

कोलंबो में भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) की टीमों की एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भिड़ंत हुई है। टॉस जीता था भारतीय टीम ने और उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी बांग्लादेश की पारी की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दो जल्दी-जल्दी विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया। बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 59 रन हो गए थे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अजीत अगरकर को मिला शार्दुल ठाकुर का खतरनाक रिप्लेसमेंट, भारत के लिए ले चुका 200 से ज्यादा विकेट
तिलक वर्मा ने छोड़ा आसान सा कैच

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरी है। हालांकि इस मैच के परिणाम का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। टीम इंडिया पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश का सफर पहले ही समाप्त हो चुका है। उस लिहाज से यह मुकाबला महज औपचारिकता भरा है। इसी के चलते दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में कई सारे बदलाव किए। टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा (Tilak Varma) को उनका डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि यह मैच उनके लिए अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। तिलक (Tilak Varma) ने मेंहदी हसन का एक आसान सा कैच टपका दिया। कप्तान रोहित शर्मा इससे काफी नाखुश थे। उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया था।
यहां देखें वीडियो: