Posted inक्रिकेट

यूपी वॉरियर्स ने IPL में चली बड़ी चाल, धाकड़ बल्लेबाजों से सजाई अपनी टीम, तो कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी पर लगाई बड़ी बोली

Wpl 2023: यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद∼
WPL 2023: यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद∼

WPL 2023: यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद∼

बीते दिन वीमेंस आईपीएल(WPL) के पहले सीजन की नीलामी संपन्न हुई। सभी टीमों की फेंचाइजी ने भरपूर जोर लगाया अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए। इस ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्मृति मंधाना के लिए।  स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया।

हालांकि इसके बावजूद जिस टीम ने सबसे तगड़े प्लेयर खरीदे उसका नाम है यूपी वॉरियर्स (UP Warriors)। वीमेंस आईपीएल(WPL) की सबसे संतुलित और खतरनाक टीम की सूची में यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करा लिया।

यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) की X-फैक्टर दीप्ति शर्मा

यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद

यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) ने टीम इंडिया की X-फैक्टर दीप्ति शर्मा को अपनी टीम में शामिल कर सबसे फायदे का सौदा किया। बता दें कि दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ खिलाड़ी और ICC T20 रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। दीप्ति जिस भी टीम में जाती हैं उस टीम के लिए X-फैक्टर साबित होती हैं। इसके साथ ये भी तय माना जा रहा है कि यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) की कप्तानी  दीप्ति शर्मा को ही सौंपी जाएगी।

सबसे संतुलित व खतरनाक प्लेइंग इलेवन

यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद

यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) ने टीम में एलिसा हिली और भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की शानदार ओपनर श्वेता सहरावत को शामिल किया है। ये दोनों अगर एक साथ मैदान पर उतरती हैं तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखती हैं। इसके साथ ही टीम में महिला क्रिकेट की दुनिया की सबसे जबरदस्त फिनिशर ताहिला मैग्रा भी हैं। ताहिला का बल्ला एक बार चल जाए तो गेंदबाज बचते फिरते नजर आते हैं। यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) ने ताहिला मैग्रा और दीप्ति शर्मा के रूप में दो शानदार ऑलराउंडर शामिल किए हैं।

विध्वंसक गेंदबाजी आक्रमण

यूपी वॉरियर्स के मालिकों ने बना डाली बिल्कुल एकतरफा टीम, बड़े-बड़े धाकड़ किए शामिल, एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद

यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो इसमें साउथ अफ्रीकी दिग्गज शबनम इस्माइल और पूर्व वर्ल्‍ड नंबर-1 टी20 बॉलर सोफी एक्लेस्टोन मौजूद हैं। इन दोनों की कहर बरपाती गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लबाज के लिए दुष्कर साबित हो सकता है।  इसके साथ ही टीम में पार्शवी चोपड़ा के रूप में फिरकी  स्पिनर भी हैं। पार्शवी ने वूमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका के खिलाफ पांच गेंदों पर 4 विकेट चटकाए थे।साथ ही वो इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थी।

यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) की टीम

दीप्ति शर्मा, सोफी एक्‍लीस्‍टन, ताहिला मैक्‍ग्रा, शबनम इस्‍माइल, एलिसा हिली, अंजलि शर्वनी,राजेश्‍वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्‍वेता सहरावत, एस यशसरी, किरन नवगिरा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद, लॉरेन बेल,लक्ष्‍मी यादव, सिमरन शेख।

 

यह भी पढ़ें: शर्मनाक! Live मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

IND vs AUS: सरफराज की एंट्री तय! तो इन 2 सीनियर खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, आखिरी 2 टेस्ट मैच में इन 17 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Exit mobile version