Posted inक्रिकेट

WPL 2024 Auction: इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर दिल्ली ने लगाया बड़ा दांव, 2 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर टीम में किया शामिल

Wpl 2024 Auction: Delhi Capitals Buys This Australian All-Rounder For Rs 2 Crore

WPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 से पहले महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी की गई,जिसमे की विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई। साथ ही भारत की एक ऐसी खिलाड़ी को 1.30 करोड़ रुपये मिले,जिसने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की एक ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च कर दिए है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में बात करने वाले है।

WPL 2024 Auction इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बारिश

Wpl 2024 Auction

महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) को पहले सत्र की उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है। आपको बताया दें आऊईस्टरलियाई क्रिकेटर एनाबेल सदरलैंड महिला प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात की टीम का हिस्सा थी। पहले सत्र में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। जिसके कारण गुजरात जाएन्ट्स की फ्रेंचाईजी ने रिलीज कर दिया था। अब जब यह महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में शामिल हुई तब उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़े,,WPL 2024 Auction: पहले सीजन में अनसोल्ड रही अर्जुन की गर्लफ्रेंड की चमकी किस्मत, यूपी वारियर्स ने दिखाया रहम, इतने लाख देकर जोड़ा साथ

एनाबेल सदरलैंड का टी20 में प्रदर्शन

Annabel Sutherland

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है लेकिन यह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से योगदान देने की क्षमता रखती है। अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 22 मैचों की 19 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए है,वहीं बल्ले से केवल 97 रन ही बना सकी है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली महिला लीग वुमेंस बिग बैश लीग के ताजा संस्करण में इन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 288 रन बनाए है। वहीं गेंद से कमाल दिखते हुए 23 विकेट भी हासिल किए है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इनके हाल के फॉर्म को देखते हुए इन पर दाव लगाया और महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में (WPL 2024 Auction) 2 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़े,,VIDEO: अफ्रीका मैच से पहले रिंकू सिंह ने भरी हुंकार, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, सिर्फ 29 सेंकेंड में लगा दिया रनों का अंबार 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version