Posted inक्रिकेट

WPL 2024 Auction: 10 विकेट लेने वाली अनकैप्ड प्लेयर पर गुजरात जाएन्ट्स ने लगाया करोड़ों का दांव, नीता अंबानी को हराकर टीम में किया शामिल

Wpl-2024-Auction-Gujarat Giants Bought The Female Player Who Did Not Debut For Team India For Rs 2 Crore.

WPL 2024 Auction : महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में की इस बार विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत की महिला क्रिकेटरों पर भी खूब धनवर्षा हुई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से अभी तक डेब्यू नहीं कर पाने वाली महिला क्रिकेटर को गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) की फ्रेंचाईजी ने उसके बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा की बोली लगाकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है। आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

गुजरात ने इस खिलाड़ी पर लगाई बड़ी बोली

Wpl 2024 Auction

महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की फ्रेंचाईजी ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू नहीं कर पाने वाली महिला क्रिकेटर काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को 2 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। आपको जानकारी के लिए बताया दें काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में 10 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल हुई थी और 20 गुना ज्यादा की बोली के साथ गुजरात जाएंट्स की टीम ने अपने स्क्वाड में शमिल किया है। युवा महिला क्रिकेटर काशवी गौतम घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करती है।

यह भी पढ़े,,WPL 2024 Auction: 20 साल की कंगारू महिला खिलाड़ी के लिए भिड़े गिल-केएल, आखिर में 1 करोड़ की कीमत देकर ले गई ये फ्रेंचाइजी

काशवी गौतम के नाम है यह बड़ा रिकार्ड

टीम इंडिया (Team India) की युवा क्रिकेटर काशवी गौतम (Kashvee Gautam) को शानदार तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। इन्होंने 2020 में अपने नाम एक शानदार रिकार्ड दर्ज किया था।  केएसआरएम ग्राउन्ड पर महिला अन्डर-19 वनडे ट्रॉफी कप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान इन्होंने 12 रन खर्चे थे और अरुणाचल के सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से ढेर कर दिया। अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाने वाली काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी (WPL 2024 Auction) में गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) की टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल कर एक बड़ा मौका दिया है। यदि यह महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है तो यह टीम इंडिया में जगह बना सकती है।

यह भी पढ़े,,WPL 2024 Auction: विराट कोहली की टीम RCB का इस धाकड़ खिलाड़ी पर आया दिल, लाखों रूपये खर्च कर टीम में किया शामिल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version