Wpl: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼
WPL: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼

WPL: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼

क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL)। वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का आयोजन कराने का श्रेय बीसीसीआई को जाता है। 4 मार्च 2023 से लेकर 26 मार्च 2023 तक वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का पहला संस्करण खेला जाएगा। पहले संस्करण में पांच टीमें शिरकत करेंगी। खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। सभी फेंचाइजी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान नियुक्त करने में लग गई है। इसी कड़ी में यूपी वॉरियर्ज की टीम ने भी बड़ा दांव खेला है।

इस धाकड़ खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान

Wpl: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) शुरु होने में बस कुछ ही दिन शेष है और सभी टीमें अपनी तैयारी जोर-शोर से करने में जुट गई है। यूपी वॉरियर्ज की टीम भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा है। एलिसा हिली महिला क्रिकेट जगत में जाना माना चेहरा हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेट के पीछे से विपक्षी बल्लेबाजों का शिकार करने में भी ये कंगारू टीम की खिलाड़ी माहिर है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेजोड़ रिकॉर्ड

Wpl: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एलिसा हिली (Alyssa Healy) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड  है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। एलिसा महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं। बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी उनका कोई सानी नहीं है। टी20 इंटरनेशनल में वह 110 खिलाड़ियों का शिकार कर चुकी हैं।

सबसे संतुलित टीम 

Wpl: टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही यूपी वॉरियर्ज ने खेला बड़ा दांव,इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान∼

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का जब ऑक्शन हो रहा था तो तमाम फ्रेंचाइजियों ने पूरा दमखम लगाया। हर टीम अपने खेमे में धाकड़ से धाकड़ खिलाड़ी चाहती था। यूपी वॉरियर्ज की टीम भी अपनी पूरी ताकत लगाकर एक संतुलित टीम बनाने में कामयाब रही। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एलिसा हिली संभालेंगी। वहीं टीम में इंडियन टीम की जबरदस्त ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा,ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्रा, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन जैसे बड़े नाम शामिल हैं जो यूपी वॉरियर्ज को खिताब जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

यूपी वॉरियर्ज की टीम इस प्रकार है:

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहिला मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।

 

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

“आखिर इस बच्चे का पिता कौन है…”, सारा टेलर ने दी अपने पार्टनर के ‘प्रेग्नेंसी’ की गुड न्यूज, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दिया ट्रोल