Posted inक्रिकेट

संन्यास के बाद ऋद्धिमान साहा का U-Turn, अब इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Wriddhiman Saha'S U-Turn After Retirement
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उनके संन्यास की खबर ने क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया था, क्योंकि साहा ने अपने करियर में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली थीं और विकेट के पीछे अपनी कुशलता से सबको प्रभावित किया था। लेकिन अब, उनके संन्यास के कुछ ही दिनों बाद, एक नया मोड़ सामने आया है। वे अब फिर से मैदान पर नजर आने वाले हैं।

Wriddhiman Saha की हो रही है वापसी

Wriddhiman Saha

दरअसल, साहा अब क्रिकेटर नहीं, बल्कि कोच के रूप में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) उन्हें अपनी अंडर-23 टीम का कोच बनाने की सोच रहा है। साहा, जिन्होंने बंगाल के लिए वर्षों तक घरेलू क्रिकेट खेला और अपनी तकनीकी समझ व अनुभव से टीम को मजबूती दी, अब उसी अनुभव को युवा खिलाड़ियों को सिखाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। यह एक तरह से उनकी क्रिकेट में वापसी समझी जा रही है।

यह भी पढ़ें : कुत्ते से शुरू हुआ झगड़ा, इंसान की नाक तक पहुंचा, ग्रेटर नोएडा में हुई खौफनाक वारदात

बंगाल क्रिकेट को देंगे नया मोड़

ऋद्धिमान साहा को कोच बनाने के इस फैसले के पीछे बंगाल क्रिकेट संघ की सोच स्पष्ट है। वे अपने अनुभवशील और घरेलू क्रिकेट में रचे-बसे खिलाड़ियों को कोचिंग के माध्यम से नई पीढ़ी को तैयार करने का मौका देना चाहते हैं। ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का शांत स्वभाव, तकनीकी पकड़ और अनुशासित दृष्टिकोण अंडर-23 खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभदायक हो सकता है।

ऋद्धिमान साहा से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें

कुछ ऐसा रहा है करियर

ऋद्धिमान साहा एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे, जिन्होंने भारत के लिए 2010 में टेस्ट डेब्यू किया। मगर अपने करियर में उन्होंने केवल 40 टेस्ट मैच खेले, जिनमें वे 1300 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान साहा ने तीन शतक और छह अर्धशतक भी जमाए। विकेट के पीछे उनकी फुर्ती और तकनीक की हमेशा सराहना हुई। साहा ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए कई अहम पारियां खेलीं और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे।

यह भी पढ़ें : कौन है राजू कलाकार? जिसने दिल टूटने के बाद बनाई ऐसी धुन कि सोनू निगम और अंजिल अरोड़ा ने बना दिया स्टार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version