Wtc 2023: Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान
WTC 2023: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

WTC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। पहली फाइनलिस्ट रही थी ऑस्ट्रेलियन टीम जिन्होंने भारत को तीसरे टेस्ट में पराजित कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाई थी। वहीं टीम इंडिया ने भी कंगारुओं के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट को ड्रॉ करवाकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इसी बीच टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में आज इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। आइए एक नजर डालें भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI पर।

कुछ ऐसा रहेगा बल्लेबाजी क्रम

Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई तय, अपने इस चहेते समेत रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा होंगे। उनके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली खेलने उतरेंगे। अजिंक्य रहाणे के आने से टीम को मजबूती मिलेगी और अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो वह पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। उनके बाद केएस भरत विकेटकीपर बल्लेबाजी की भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ें: WTC 2023: टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के लिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चली ये चाल, टीम इंडिया की हार हुई तय

ऑलराउंडर के चयन में बेहद दुविधा

Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई तय, अपने इस चहेते समेत रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 

टीम इंडिया के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में ऑलराउंडर की अगर बात करें तो रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए यह सबसे बड़ा सिरदर्द होने वाला है कि किस ऑलराउंडर को अंतिम-11 में जगह दी जाएगी। रवींद्र जडेजा के हालिया फॉर्म और विदेशों में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी जगह लगभग पक्की लग रही है।

उनके अलावा अगर टीम अनुभव के आधार पर किसी को चुनने को देखेगी तो रविचंद्रन अश्विन इसके लिए बिल्कुल सही विकल्प हैं। वहीं टीम में अक्षर पटेल भी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों के साथ अद्भुत खेल दिखाया था तो अगर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ टीम इंडिया उतरने को देखती है तो अक्षर दूसरे ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

गेंदबाजी में एक अतिरिक्त विकल्प मौजूद

Wtc फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई तय, अपने इस चहेते समेत रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों को दी जगह 

इसके अलावा तीन तेज गेंदबाजों के साथ अगर इंडियन टीम उतरती है तो मोहम्मद शमी, और मोहम्मद सिराज के साथ उमेश यादव तीसरे फास्ट बॉलर के रूप में खेल सकते हैं। वहीं इनके अलावा शार्दुल ठाकुर भी एक विकल्प हैं। अगर टीम मैनेजमेंट गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को भी अतिरिक्त गहराई देने को देखेंगे तो शार्दुल तीसरे गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। मध्यम गति से स्विंग गेंदबाजी करने के साथ-साथ वह बल्लेबाजी में भी रन बनाने में माहिर हैं। वहीं अगर टीम दो स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो रवींद्र जडेजा के साथ रविचंद्रन अश्विन अंतिम-11 में जरूर शामिल किए जाएंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

IPL 2023 में फ्लॉप शो, WTC फाइनल के पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़‍ियों की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता