WTC 2023 : “जीत, हार या ड्रॉ….” अहमदाबाद का आखिरी टेस्ट मैच तय करेगा भारत का फाइनल टिकट, जानिए पूरा समीकरण∼
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है । भारत और ऑस्ट्रेलिया में चल रहे चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है । WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया तो क्वालीफाई कर चुकी है मगर भारतीय टीम को क्वालीफाई करने के लिए ये मुकाबला में जीत हर हाल में चाहिए मगर टेस्ट ड्रॉ के तरफ बढ़ते नजर आ रहे है तो आइए आज हम आप सभी को बताएंगे कि किस तरह से भारतीय टीम पहुंच पाएगी फाइनल में …
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया कर चुकी है क्वालीफाई
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया के टीम ने भारतीय टीम को 9 विकेट से हरा दिया और WTC Final में अपनी जगह पक्की कर ली । बता दे इंदौर में मिले हार के बाद भारतीय टीम के लिए WTC Final में क्वालीफाई करने में और सारी मुश्किल आ गई । अब अहमदाबाद टेस्ट इंडिया के फाइनल में पहुंचने की भविष्य तय करेगी ।
कुछ इस तरह से बन रहा है WTC Final के समीकरण
इंदौर टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ इस तरह से समीकरण बन रहे है । इस समय ऑस्ट्रेलिया क्वालीफाई कर चुकी है वहीं श्रीलंका की टीम भी इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है । तो आइए जानते है किस तरह से होगा दूसरा फाइनलिस्ट का निर्णय …
• अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट जीत जाता है तो बिना किसी टीम के भरोसा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी ।
• अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ हार या ड्रॉ कर जाती है तब भारतीय टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की हार की प्रार्थना करनी पड़ेगी ।
• श्रीलंका को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 की जीत हासिल करनी पड़ेगी ।
यह भी पढ़ें: PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में बना महा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही मैच में टीम ने बनाए 515 रन, तो क्रिकेट जगत में मचा तहलका
ड्रॉ के कगार पर है अहमदाबाद टेस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही अहमदाबाद टेस्ट मैच इस समय ड्रॉ के कगार पर आ चुकी है । चौथे दिन के पहला सेशन का खेल समाप्त हो चुका है लेकिन अब तक भी दोनो ही टीम का पहला पारी खत्म नहीं हो पाया है । भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के पहले पारी के 480 रन के स्कोर से 115 रन पीछे है । अगर ये टेस्ट ड्रॉ होती है तब भारतीय टीम न्यूजीलैंड और श्रीलंका के सीरीज के ऊपर पूरी तरह निर्भर रहना पड़ेगा ।
इसे भी पढ़ें: कोहली को KS ने बीच पिच पर दिया धोखा, तो गुस्से से बुरी तरह बौखलाए विराट ने लगाई जमकर फटकार, वायरल हुआ VIDEO