Wtc-2025-27-15-Member-Indian-Team-Announced

WTC 2025-27: पिछले बार बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में हारने के बाद भले ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना अधूरा रह गया, लेकिन इस बार देखा जाए तो बीसीसीआई ने पहले से ही सारी तैयारी कर दी है. भारत को 2025 से 2027 (WTC 2025-27) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में कई टेस्ट मैच खेलने हैं जिसके लिए माना जा रहा है कि शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर मैनेजमेंट आजमाने की कोशिश करेगी. वही एक अन्य दिग्गज और धुरंधर खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.

WTC 2025-27: शुभ्मन गिल होंगे उप कप्तान

टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल करने वाले शुभ्मन गिल टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के उप कप्तान बनने के लिए दावेदार नजर आ रहे हैं. वैसे देखा जाए तो इस खिलाड़ी में मैनेजमेंट भविष्य टीम का अगला कप्तान देख रही है. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे यह साफ नजर आ रहा है कि अगले 10 से 15 साल तक यह टीम इंडिया के लिए इसी लय में नजर आएंगे.

जसप्रीत बुमराह को सौंपी जाएगी कप्तानी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो भारत को किसी भी मुश्किल परिस्थिती से बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं. माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है जो मौजूदा समय में टेस्ट टीम के उप कप्तान है जिनसे उम्मीद होगी कि वह भारत को दूसरी बार (WTC 2025-27) इस प्रारूप में चैंपियन बनाएं.

रोहित- विराट लेंगे संन्यास

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह खिलाड़ी अपने भविष्य को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक बाद उन्होंने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए वह ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट एक नए कप्तान के रूप में नए चक्र में (WTC 2025-27) युवा खिलाड़ी का भरोसा जलाना चाहेगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र WTC 2025-27 के लिए भारत का स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है अभी नए चक्र के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: रोहित-विराट-शमी के संन्यास लेने के बाद बदल जाएगी भारत की ODI टीम, भूले-बिसरे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका