Team India: बीसीसीआई ने साल 2027 तक चलने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए टीम इंडिया (Team India) के नए नेतृत्व की घोषणा कर दी है। इस बार बोर्ड ने टीम की कमान युवा खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 वर्षीय खिलाड़ी को भारत का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि 28 वर्षीय खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बोर्ड के इस फैसले से साफ हो गया है कि टीम इंडिया अब युवा और आक्रामक नेतृत्व पर भरोसा जता रही है।
25 वर्षीय इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कमान 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई। गिल ने कम उम्र में ही भारतीय क्रिकेट में खुद को एक भरोसेमंद और मजबूत बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया है।
इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने बीते कुछ दिनों में शानदार प्रदर्शन किया हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 तक गिल ही भारत के टेस्ट कप्तान के बने रहेंगे। चयनकर्ताओं का मानना है कि गिल का शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच भारतीय टीम को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें: बदनामी के डर से DC के खिलाड़ी ने FIR करवाई दर्ज, युवती कर रही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
28 वर्षीय ये खिलाड़ी बना उपकप्तान
भारत और इंग्लैंड के बीच जुलाई- अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसके लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया था, जबकि 28 वर्षीय ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया था। हालांकि इस श्रृंखला के दौरान पंत चोटिल होकर बाहर हो गए थे। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर उपकप्तान उनकी एक बार भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है।
पंत को आक्रामक बल्लेबाजी और मैच की स्थिति को भांपने की उनकी क्षमता टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगी। कप्तान गिल के साथ मिलके पंत टीम (Team India) को संतुलन और मजबूत नेतृत्व दे सकते हैं। पंत ने पहले भी कई मौकों पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जिसमें 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत भी शामिल है।
उनका आत्मविश्वास और अनुभव टीम के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। बीसीसीआई का मानना है कि गिल और पंत की जोड़ी टीम को आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगी।
