जियो सिनेमा नहीं बल्कि यहां देख पाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल बिल्कुल मुफ्त
जियो सिनेमा नहीं बल्कि यहां देख पाएंगे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल बिल्कुल मुफ्त

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023: टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल (WTC Final) खेलने उतरेगी। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने की होगी। दोनों ही टीमें अपना सब कुछ न्योछावर कर देना चाहेंगी। देखना है बाजी कौन सी टीम मारेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर नहीं होगा। दरअसल इस महामुकाबले का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं आप इसे इस एप पर भी देख पाएंगे वो भी बिल्कुल मुफ्त।

7 जून को होगा खिताबी मुकाबला

जियो सिनेमा नहीं बल्कि यहां देख पाएंगे Wtc का फाइनल बिल्कुल मुफ्त! जानें किस समय होगा मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया इससे पहले भी विराट कोहली की अगुवाई में 2020 के WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि रोहित शर्मा की अगुवाई में इस बार टीम इंडिया के हाथों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं। एक बात तो तय है कि मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा।

यह भी पढ़ें: “मैं हार की तैयारी कर रहा था” चेन्नई की कोच ने  IPL 2023 का खिताब जीतने पर दिया अटपटा बयान, देखना चाहते थे धोनी की हार

यहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण

जियो सिनेमा नहीं बल्कि यहां देख पाएंगे Wtc का फाइनल बिल्कुल मुफ्त! जानें किस समय होगा मैच 

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरु भी कर दी है। वहीं कंगारू खेमा तो पहले से ही इसकी बड़े ही जोर से शोर से तैयारी कर रहा है। दोनों ही टीमें अपना सब कुछ न्योछावर कर देना चाहेंगी। देखना है बाजी कौन सी टीम मारेगी। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। साथ ही आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल एप पर भी देख सकते हैं। बता दें कि मैच दोपहर 3 बजे से शुरु होगा।

IPL के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, एक साथ बने 10 हैरतअंगेज रिकॉर्ड

"