यामी गौतम ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, देखें इस सीक्रेट मैरिज की पहली तस्वीर

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी कर ली है और उनकी शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. यामी ने अपनी शादी की पहली तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है, ‘अपने परिवारों के आशिर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. बेहद न‍िज‍ि तरीके से हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है.

कौन है यामी गौतम

यामी गौतम, बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ ‘विकी डोनर’ फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म को लेकर यामी ने एक बार किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि ‘विकी डोनर’ (Vicky Donor) को लेकर उनकी और उनके माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया थी. यामी फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर पक्का नहीं थीं, लेकिन उन्होंने जब फिल्म की स्क्रिप्ट अपने माता-पिता को दिखाई तो उन्हें उम्मीद के विपरीत प्रतिक्रिया मिली.

यामी बताती हैं, ‘जब मैंने ‘विकी डोनर’ के लिए ऑडिशन दिया था, तब मैंने कास्टिंग डायरेक्टर ने पूछा कि फिल्म किस चीज के बारे में हैं? वह सिर्फ मुस्कुरा दीं. जब मुझे फिल्म मिली, तब मुझे पता चला. ‘

वह आगे कहती हैं, ‘मुझे अपने माता-पिता को बताना था. मेरे पापा ने मुझसे पूछा कि यह फिल्म किसके बारे में है, और मैंने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट थमा दी. जब मेरे पैरेंट्स ने इसे पढ़ा, तो उनका कहना था कि यह तो बहुत कूल है.’

पुलकित सम्राट के साथ जुड़ चूका है नाम

यामी गौतम का नाम सलमान खान के जीजा और बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट से भी जोड़ा जा चूका है. हालांकि कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था और उसके बाद अब यामी ने आदित्य से शादी कर सभी को चौंका दिया है.

पुलकित ने हाल ही में कहा कि वो अब सिंगल हो गए हैं. दोनों के ब्रेकअप की खबर तब और भी पुख्ता हो गई, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरें सुनकर यही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन एक वेबसाइट ने इस खबर को सच करार दिया है.

यहाँ देखें यामी गौतम के शादी की तस्वीर

यामी ने अपनी शादी की पहली तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा है, ‘अपने परिवारों के आशिर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. बेहद न‍िज‍ि तरीके से हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है.’

आपकों बता दें कि यामी गौतम ने पुलकित सम्राट से ब्रेकअप के बाद से उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को डेट करना शुरू किया था और अब फाइनली दोनों ने शादी कर ली है.