Posted inक्रिकेट

नुसरत जहां के बेटे का कौन है पिता, खुल गया राज निखिल जैन नहीं बल्कि ये हैं बच्चे के पिता

नुसरत जहां के बेटे का कौन है पिता, खुल गया राज निखिल जैन नहीं बल्कि ये हैं बच्चे के पिता

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 को बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी काफी विवादों में रही थी. क्योंकि अपनी प्रेग्नेंसी से पहले ही नुसरत पति निखिल जैन से अलग रहने लगी थीं. निखिल ने भी बताया था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में नुसरत के बच्चे के पिता के नाम पर बस अटकलें ही चल रही थीं.

पता चला बच्चे के पिता का नाम

लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है कि नुसरत जहां के बच्चे के पिता एक्टर यश दासगुप्ता हैं. नुसरत के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन की डिटेल पब्लिक डोमेन पर सामने आ गई है. इसमें बच्चे का पूरा नाम ईशान (Yishaan) जे दासगुप्ता लिखा गया है.

कोलकाता नगर निगम में दर्ज डॉक्यूमेंट के मुताबिक, पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है. जो कि एक्टर यश दासगुप्ता का ऑफिशियल नाम है. इससे ये साफ होगया है कि नुसरत जहां के बेटे के पिता का नाम यश दासगुप्ता है.

अभी तक यश दासगुप्ता के नाम पर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे. दबी जुबान में यश दासगुप्ता का नाम लिया जा रहा था. लेकिन अब ये आधिकारिक हो गया है कि यश दास गुप्ता और नुसरत जहां रिलेशनशिप में हैं जिससे उनका एक बच्चा है.

बच्चे के जन्म के समय पुरे समय नुसरत जहां के साथ थे यश दास गुप्ता

नुसरत जहां को डिलीवरी के लिए अस्पताल यश दासगुप्ता ही लेकर गए थे. बेटे के जन्म के बाद यश ने ही पब्लिक को खुशखबरी दी थी.   वही नुसरत और बच्चे के स्वास्स्थ्य की जानकारी दी थी. नुसरत और यश दासगुप्ता को इन दिनों अक्सर साथ देखा जाता है.

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के अफेयर की अटकलें तभी से चल रही हैं जब एक्ट्रेस निखिल जैन संग शादी के रिश्ते में थीं. निखिल ने अपने बयान में नुसरत और यश के अफेयर का हिंट दिया था. उनके मुताबिक नुसरत संग उनकी शादी टूटने की वजह यश दासगुप्ता थे.
नुसरत के तेवर बदलने लगे थे. मेरी पत्नी का रवैया इतना बदला कि मैं भी सोच में पड़ गया था.

Exit mobile version