Posted inक्रिकेट

यशस्वी जायसवाल का शतक ना पूरा होने के लिए सुयश शर्मा ने जानबूझ कर डाली वाइड बॉल, तो फैंस ने जमकर लगाई फटकार 

Yashasvi Jaiswal का शतक रोकने के लिए बॉलर ने डाली वाइड बॉल, फैंस ने जमकर लगाई फटकार 
Yashasvi Jaiswal का शतक रोकने के लिए बॉलर ने डाली वाइड बॉल, फैंस ने जमकर लगाई फटकार 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 56वां मुकाबला कल की रात में कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है। जवाब में पहले बैटिंग करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने बहुत ही धीमी शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफ़ानी पारी ने पूरा खेल ही बदल कर रख दिया, हालाँकि वे इस दौरान शतक से चूक गए।

शतक रोकने के लिए फेंकी वाइड बॉल

आपको बताते चलें कि जब 150 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब लेकर के गए, तब यशस्वी 94 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और सामने खड़े संजु 48 रनों पर खेल रहे थे। वहीं उस दौरान जीत के लिए केवल 3 ही रनों की दरकार बची हुई थी।

असल में 13वां ओवर केकेआर की ओर से सुयश शर्मा लेकर आए और आखरी समय में संजु को स्ट्राइक थी, वहीं यशस्वी सामने 94 रनों पर खेल रहे थे। 3 रनों की जरूरत के दौरान शर्मा ने वाइड बॉल फेंकी। लेकिन, संजु ने उसे भी केवल प्लेड कर डाला और वाइड को रोक दिया। शर्मा की इसी हरकत के कारण फैंस भी उन पर भड़क चुके हैं और उन्हें उनकी गलती का अहसास भी दिला रहे हैं।

सुयश शर्मा हरकत पर भड़के फैंस

https://twitter.com/raviseque/status/1656887825219067904?s=20

इसे भी पढ़ें:- “मुझे विराट मैम बोलो..” पैप्स ने गलती से अनुष्का शर्मा को कहा ‘सर’, तो विराट कोहली ने कैमरामैन की लगाई क्लास 

पहले कप्तान संजू सैमसन से बिना पूछे लिया DRS, फिर अंपायर को मक्खन लगाते दिखे युजवेन्द्र चहल, VIDEO हुआ वायरल

Exit mobile version