Yashasvi-Jaiswal-Huge-Jump-In-Icc-Rankings

ICC Rankings: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हुई। टीम इंडिया (Team India) ने इसे 1-0 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया। वो खिलाड़ी रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। इसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में भी हुआ और उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई है।

वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा रन ठोके

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से कुछ खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले टेस्ट में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा। हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपने पर्दापण मैच में ही डबल सेंचुरी जड़ने से चूक गए। जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने पहले मैच के फॉर्म को लगातार दूसरे मैच में भी बरकरार रखा। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 57 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए। उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में इसका फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: ‘भारतीय महिलाओं की ये हरकत सही नहीं है..’ हरमनप्रीत कौर की हरकत पर भड़के शाहिद अफरीदी, दिया विवादित बयान

यशस्वी जयसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में मारी लंबी छलांग

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

पिछले कुछ सालों में एक युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई। यशस्वी जयसवाल को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस का इनाम मिला और उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल किया गया। यशस्वी जयसवाल को दोनों टेस्ट में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने चयन को सही ठहराते हुए 88.06 की औसत से 128 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इसका फायदा उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में भी हुआ। उन्होंने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Rankings) में 11 पायदान की छलांग लगाते हुए 63वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, भारत से मजबूत दिख रहा पड़ोसियों का स्कॉड