Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई का हुआ ऐलान
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई का हुआ ऐलान

Team India: आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) का एक बेहद व्यस्त शेड्युल रहने वाला है। 7 जून से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा। इसके तुंरत बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलने उतरेगी। यही वह सीरीज होगी जब आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया की तरफ से खलने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली को मिलेगा आराम, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

भारत इस बार एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। 2011 के बाद 12 साल बाद भारत क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पिछली बार एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 1983 के बाद दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी जब वर्ल्ड कप जीती थी। उसी के तैयारियों के मद्देनजर बीसीसीआई खिलाड़ियों के फिटनेस पर काफी नजर रख रही है। WTC के फाइनल के बाद भारत को आयरलैंड और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलनी है। ऐसे में विराट कोहली,रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा को इन दौरों पर आराम दिया जाएगा ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें।

यह भी पढ़ें: RCB की हार से भड़के फैंस ने की शर्मनाक हरकत, एमएस धोनी के फैन की बीच रोड़ पर की जमकर पिटाई, वायरल हुआ VIDEO

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित-कोहली को मिलेगा आराम, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

आईपीएल 16 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा शिवम दूबे, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल ये वो नाम हैं जिन्होंने इस साल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और क्रिकेट जगत में जोरदार दस्तक दी। इस साल विश्व कप की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों की एक टीम भी खड़ी करने की ताक में है। ऐसे में टीम इंडिया WTC फाइनल के बाद जब आयरलैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, तो यही युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे।

वेस्टइंडीज दौर के लिए भारत की टीम:

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, शिवम दूबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (wk), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या (c), रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

IPL 2023 में फ्लॉप शो, WTC फाइनल के पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़‍ियों की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता