Posted inक्रिकेट

VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने लगाया धमाकेदार शतक, खेली 124 रनों की पारी और कुछ ऐसे मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Video: यशस्वी जायसवाल ने लगाया धमाकेदार शतक, खेली 124 रनों की पारी और कुछ ऐसे मनाया जश्न, वीडियो वायरल

Yashasvi Jaiswal:आईपीएल के 16वे संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला करती नजर आ रही हैं। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। संजू सैमसन का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि उसके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया। यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया जायसवाल की शानदार पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। अपनी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों में शानदार 124 रन बनाए।

यशस्वी जयसवाल ने 53 गेंदों में पूरा किया अपना शतक

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक लगाया। इस युवा बल्लेबाज ने पहली गेंद से ही अपने शानदार तेवर को दिखाया। अपनी पारी में जायसवाल ने 16 चौके और 8 बड़े छक्के लगाएं और जैसे ही उन्होंने अपना यह शानदार शतक लगाया तब उसके बाद वह हेलमेट निकाल कर पहले तो आसमान की तरफ भगवान को देखते नजर आए और उसके बाद उन्होंने खूबसूरत अंदाज में दर्शकों का भी अभिवादन स्वीकार किया। शतक लगाने के बाद जायसवाल बहुत शानदार तरीके से दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

जयसवाल के शतक से राजस्थान की स्थिति हुई मजबूत

 

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चल रही राजस्थान की टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ 124 रन की मैराथन पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और 8 छक्के सम्मिलित है। मुंबई इंडियंस का कोई भी गेंदबाज जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नहीं रोक पाया और आउट होने के बाद भी जब वह पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब मैदान के चारों तरफ घूम कर उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। ठीक उसी तरह से शतक लगाने के बाद भी इस खिलाड़ी ने अपने हेलमेट को चूमते हुए दर्शकों के आगे सर झुकाया था। जिस किसी ने भी यशस्वी जायसवाल के इस खूबसूरत सेलिब्रेशन को देखा है तो सभी लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

यशश्वी जयसवाल ने शतक लगाकर मनाया जश्न

Exit mobile version